Android 13 Go Edition हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स ! जानें डिटेल्स
एंड्रॉयड 13 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम रिलायबिलिटी, यूजेबिलिटी और कस्टमाइजेशन पर फोकस है. इस फोन में ज्यादा बैटरी बैकअप लाइफ, फास्ट ऐप्स की लॉन्चिंग और आसान ऐप शेयरिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं.
Google Android 13 Go Edition Launched : गूगल ने अगस्त में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया था, जिसके दो महीने बाद ही गूगल ने इसका लो वेरिएंट एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पेश किया है, यह एक बजट रेंज स्मार्टफोन है, जिसका Go Edition कॉन्सेप्ट 5 साल पुराना है. ऐसे काफी सारे ऐसे मंथली एक्टिव डिवाइस (Monthly Active Device) हैं, जिनमें लो-एंड SoCs, लिमिटेड RAM और स्टोरेज (Storage) उपलब्ध है. ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के किसी न किसी फॉर्म पर ही संचालित होते हैं. आइये गूगल के इस Android 13 Go Edition के फीचर्स और अन्य डिटेल जानते हैं.
Google Android 13 Go Edition की जानकारी
गूगल के इस नए लॉन्च किए गए एंड्रॉइड 13 गो एडिशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 12 गो एडिशन की तुलना कई अपडेट्स को नोटिस किया गया है. इस फोन में ज्यादा बैटरी बैकअप लाइफ, फास्ट ऐप्स की लॉन्चिंग और आसान ऐप शेयरिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसका उद्देश्य बजट स्मार्टफोन को स्मार्ट बनाने पर ध्यान देना है. एंड्रॉयड 13 गो एडिशन में कई ऐसी चीजें है जो इसको स्पेशल बनाती हैं जैसे यह ऑपरेटिंग सिस्टम रिलायबिलिटी, यूजेबिलिटी और कस्टमाइजेशन पर फोकस है.
बता दें कि गूगल कंपनी गो डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 13 गो एडिशन के साथ बजट स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले सिस्टम अपडेट ला रहा है जो कि यह फीचर फोन के लिए बड़ा स्पेशल है जिससे फोन को बड़े एंड्रॉयड रिलीज से बाहर इंपोर्टेंट सॉफ्टवेयर अपडेट रिसीव करने की परमिशन देता है. गूगल के अनुसार एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर संचालित होने वाले डिवाइस आने वाले साल 2023 में उपलब्ध हो जायेंगे. अतः यूजर्स को इस एडिशन के लिए अभी इंतजार करना होगा.
गो एडिशन के फीचर्स की जानकारी
गो एडिशन में आप अपने वॉलपेपर के बेस्ड पर अपने फोन की कंप्लीट कलर स्कीम (Complete Colour Scheme) की थीम प्राप्त कर सकते हैं. यह फीचर ऑटोमैटिक नहीं है, दरअसल जब आप वॉलपेपर सेलेक्ट करते हैं तो आपको फोन का सिस्टम 4 कलर स्कीम सेलेक्ट करने का विकल्प देता है, जो आप सेलेक्ट करेंगे वही आपके फोन पर सेट हो जायेगी. इससे पहले यह फीचर एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ था मगर गो एडिशन में अवेलेबल नहीं था. नए अपडेट्स के साथ अब इसे गो एडिशन में भी जोड़ा गया है जिसके बाद यह फीचर बजट रेंज स्मार्टफोन में भी उपलब्ध होगा. इसी के साथ गूगल डिस्कवर फीड भी अब गो वर्जन डिवाइसेस में आने वाला है. इस वर्जन के साथ अब मटीरियल यू डिजाइन लैंगवेज भी पेश होगी जो अब तक नॉन-गो वर्जन वाले एंड्रॉइड डिवाइस में ही देखी जाती है.
यह भी पढ़ें
हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस का कैमरा कर सकते हैं हैक, बचने के लिए जान लें ये बातें