Google Pixel 7 & 7 Pro: शानदार फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होंगे पिक्सेल 7 और पिक्सेल 7 प्रो, देखें डिटेल्स
Google Pixel 7 & 7 Pro: भारत में किसी भी टॉप-ऑफ़-द-लाइन Google पिक्सेल स्मार्टफोन को लॉन्च किए लगभग चार साल हो चुके हैं.
Google Pixel 7 & 7 Pro: गूगल जल्द ही गूगल पिक्सेल 7 (Google Pixel 7) और पिक्सेल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) को भारत में लॉन्च करने वाला है. फ्लिपकार्ट ने भारत में Pixel 7 सीरीज के लॉन्च को लेकर टीज किया है. फ्लिपकार्ट के ऐप पर बैनर में लिखा है, "Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro are on deck." टीज़र में बताया गया है कि Google की अगली पीढ़ी का इन-हाउस चिपसेट, Tensor G2 दो फोन को पावर देगा.
भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी फ्लैगशिप Pixel स्मार्टफोन Pixel 3 था
Google ने भारत में अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से Pixel 7 और 7 Pro को भारत में लॉन्च करने की भी पुष्टि की है. Google को भारत में किसी भी टॉप-ऑफ़-द-लाइन पिक्सेल स्मार्टफोन को लॉन्च किए लगभग चार साल हो चुके हैं. भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी फ्लैगशिप Pixel स्मार्टफोन Pixel 3 था. उसके बाद, कंपनी देश में केवल Pixel के 'a' सीरीज के स्मार्टफोन ही लेकर आई. हालांकि गूगल ने Pixel 5a को भारत में लॉन्च नहीं किया था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस साल ये सब बदलने वाला है, क्योंकि Google भारत में पिक्सेल 7 और 7 प्रो लॉन्च करेगा.
ये बात तो कंफर्म है कि Google, Pixel स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करेगा. लेकिन ये पता नहीं है कि Pixel 7 और 7 Pro भारत में कब लॉन्च होंगे. हालांकि माना जा रहा है कि Google, 6 अक्टूबर को Pixel 7 सीरीज़ के साथ Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च कर सकता है. अमेरिका में उसी दिन से प्री-ऑर्डर शुरू होने की उम्मीद है. वहीं 18 अक्टूबर को लॉन्च होने के दो सप्ताह बाद ये सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
Pixel 7 और 7 Pro में क्या होगा
माना जा रहा है कि Pixel 7 में दो कैमरे होंगे जबकि Pixel 7 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे. Pixel 7 में 90Hz AMOLED पैनल और 7 प्रो में 120Hz LTPO डिस्प्ले होगा. Pixel 7 तीन रंगों, ओब्सीडियन, स्नो और लेमनग्रास में लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
iPhone 14 Vs iPhone 13: जानिए क्या है आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच सबसे बड़ा अंतर?
UPI Lite: कमाल ऐप है यूपीआई लाइट, बिना इंटरनेट और पिन के भी करता है काम