एंड्रॉयड पर मिलेगा आईफोन जैसा सिक्योरिटी फीचर, अब थर्ड पार्टी ऐप नहीं कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग
एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही आईफोन की तरह एक कमाल का प्राइवेसी फीचर मिलेगा. दरअसल, गूगल एंड्रॉयड पर यूजर्स की सुरक्षा और गोपनियता को बनाए रखने के लिए अब किसी भी ऐप को कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करने देगा.
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको बहुत जल्द एंड्रॉयड फोन में भी आईफोन की तरह एक कमाल का प्राइवेसी फीचर मिलेगा. दरअसल, गूगल एंड्रॉयड पर यूजर्स की सुरक्षा और गोपनियता को बनाए रखने के लिए अब किसी भी ऐप्लिकेशन को कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करने देगा. गूगल ने अपनी डिवेलपर पॉलिसी में बदलाव किया है.
काफी समय से चल रहा था इस पर काम
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिछले काफी समय से एंड्रॉयड पर कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने एंड्रॉयड 6 पर रीयल-टाइम कॉल रिकॉर्डिंग को रोक दिया था. वहीं एंड्रॉयड 10 में गूगल ने माइक्रोफ़ोन पर इन-कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी ब्लॉक कर दिया था. हालांकि चांज में कुछ खामी मिली और पता चला कि अब भी कुछ ऐप्स एक्सेसिबिलिटी सर्विस तक पहुंच बनाकर कॉल रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. इसके बाद कंपनी ने इस फीचर पर और काम शुरू कर दिया.
थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग मुश्किल
अब कंपनी की नई पॉलिसी और फीचर के तहत रिकॉर्डिंग करना संभव नहीं होगा. रिपोर्ट के मुताबिक थर्ड पार्टी ऐप जब तक एपीआई तक नहीं पहुंचते तब तक कॉल रिकॉर्डिंग करना संभव नही होगा. यह फीचर ऐप्पल के आईफोन जैसा ही होगा. बता दें कि आईफोन किसी भी ऐप को कॉल रिकॉर्डिंग करने नहीं देता है. गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से लागू हो जाएगी.
क्या होगा इस फीचर का फायदा
इस फीचर का फायदा यूजर्स को मिलेगा. दरअसल अभी कई ऐप इंस्टॉल होते ही यूजर्स से रिकॉर्डिंग का एक्सेस ले लेते हैं और बाद में रिकॉर्डिंग करके उस डेटा का मिसयूज करते हैं. अगर नए नियम के तहत थर्ड पार्टी ऐप के लिए रिकॉर्डिंग पर रोक लगती है तो लोगों का डेटा सेफ रहेगा और वह ठगी से भी बचेंगे.
ये भी पढ़ें
गेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर, मेटा अगले साल तक वीआर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगा कई गेम्स
मोटोरोला बाजार में उतारेगा एक और मिड रेंज धांसू फोन, जानिए कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स