Google Pixel 6a Price:  गूगल(Google) के नए फोन Google Pixel 6a को जुलाई के अंत तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन के इंडीयन वेरियंट की कीमत लगभग 37,000 रुपये बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट(Flipkart) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में Google का टेंसर प्रोसेसर दिया गया है.  इस फोन में 20:9 डिस्प्ले है. 


Google Pixel 6a की भारत में कीमत क्या होगी इसकी जानकारी टिप्सटर्स ने ट्वीट के जरिए दी थी.  इससे पहले एक अन्य टिपस्टर ने इसकी कीमत 40,000 रुपये के करीब बताई थी. इसके अलावा, इस महीने के अंत तक फोन के भारत में लॉन्च होने का अनुमान है. 


Google Pixel 6a के लीक्स


अमेरिका में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरीयंट के फोन की कीमत केवल 449 डॉलर (लगभग 35,100 रुपये) है.  Google ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Pixel 6a के भारत में फोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, IO/2022 की ग्लोबल अनाउन्स्मेंट के  बाद, कंपनी ने इस बात को साफ कर दिया है कि फोन इस साल भारत में उपलब्ध होगा.


इसके अलावा, पिछले महीने की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  Google Pixel 6a, Pixel 6 Pro की तुलना में तेज फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट कर सकता है. इसके अलावा, कुछ यूट्यूबर्स के अनुसार, लगभग 8 मिनट तक लगातार कैमरे का इस्तेमाल करने के बाद स्मार्टफोन गर्म हो जाता है. Google Pixel 6a स्मार्टफोन की जानकारी पिछले महीने एक टिपस्टर द्वारा भी लीक की गयी थी.  रिपोर्ट में स्मार्टफोन की डार्क ग्रे और सॉफ्ट ग्रीन कवर की तस्वीरें भी साझा की गई थीं.


यह भी पढ़ें-


Infinix InBook X1 Neo: भारत में लॉन्च यह स्लिम लैपटॉप, खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए किया गया है डिजाइन


Samsung Blue Fest 2.0 सेल का उठाएं फायदा! स्मार्ट टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरणों पर मिल रही भारी छूट