Google Pixel 7 और 7 Pro का वीडियो आया सामने, लॉन्च से पहले देखें फोन का डिजाइन, जानें फीचर्स
Google Pixel 7 Series को 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग भी 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं, सेल 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
Google Pixel 7 Series: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो Unbox Therapy नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर गया है. इस यूट्यूब चैनल के यूट्यूबर ने इन दोनों फोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है.
यूट्यूबर के अनुसार, गूगल के अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन में भी पुराना कैमरा मॉड्यूल यूज किया गया है. इसका मतलब है कि फोन का बैक कैमरा एक हॉरीजॉन्टल मॉड्यूल में आने वाला है. पिक्सल 7 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं, पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल बैक कैमरा होने की उम्मीद यूट्यूबर ने जताई है. इन दोनों फोन के सेंटर में गूगल का लोगो दिया जा सकता है.
Google Pixel 7 Series की लीक Video
यूट्यूबर के अनुसार, पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में visor-like डिजाइन मिल सकता है. वीडियो के अनुसार, Pixel 6 Pro गूगल के इन अपकमिंग स्मार्टफोन से थोड़ा छोटा और मोटा है. वहीं, पिक्सल 7 स्मार्टफोन पिक्सल 6 की तुलना में थोड़ा छोटा और पतला हो सकता है.
इन दोनों फोन में स्लिमर बैजल्स दिए जा सकते हैं. पिछले दिनों सामने आई GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, Google के चार स्मार्टफोन GP4BC, GVU6C, GE2AE और GQML3 को FCC डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन हो सकते हैं. लिस्टिंग के अनुसार, ये फोन Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, NFC और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले होंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस सीरीज को 6 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है. सर्टिफिकेशन साइट पर इन दोनों फोन के कुछ फीचर्स भी लिस्ट किए गए हैं. आइए लिस्टिंग फीचर्स और अनुमानित फीचर्स पर बात करते हैं.
Google Pixel 7 Series के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 7 Series को अमेरिकी बाजार में 6 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग भी 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं, इसकी सेल 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. फोन के सामने आए फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 7 Series में Tensor चिपसेट का सेकेंड जेनरेशन 2 Gen Tensor का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, फोन के सेल्फी कैमरा में 4K वीडियो का सपोर्ट मिल सकता है. गूगल पिक्सल के बेस मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. वहीं, इसके प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही, ये फोन 12GB तक RAM + 256GB स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा, इस सीरीज को Android 13 का सपोर्ट मिलेगा.
ColorOS 13: Oppo के नए Operating System का अपडेट सिर्फ इन Devices को मिलेगा
15 हजार में Realme 9i 5G और Poco M4 Pro 5G में कौन सा फोन है बेहतर?