Google Pixel 7: लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी Google Pixel सीरीज की प्री बुकिंग
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro pre booking: Pixel 7 की कीमत 48,900 रुपये, जबकि Pixel 7 Pro की कीमत 73,400 रुपये से शुरू हो सकती है.
Google Pixel 7 Pro pre booking: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को 06 अक्टूबर को अमेरिका में लॉन्च किया जा रहा है. इसी दिन भारत में भी इन फोन को लॉन्च किया जाएगा. भारत में इस फोन को Google फ्लिपकार्ट के साथ लॉन्च करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Google ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro के लिए प्री-बुकिंग टाइमलाइन की घोषणा कर दी है. 06 अक्टूबर से ही इन दोनों फोन की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी.
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर को रात 9.30 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी. फोन की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे पर होने वाली है, इसलिए प्री-बुकिंग का समय इवेंट खत्म होने के बाद शुरू होगा. इसका मतलब है कि हमें Pixel 7 और Pixel 7 Pro की कीमतों का लॉन्च के तुंरत बाद पता चल जाएगा.
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की कीमत
अफवाहों के अनुसार, Pixel 7 की कीमत Pixel 6 के समान हो सकती है, जो कि $ 599 है, जबकि Pixel 7 Pro की कीमत यूएस में $ 899 से शुरू हो सकती है. रुपये में Pixel 7 की कीमत 48,900 रुपये और Pixel 7 Pro की कीमत 73,400 रुपये से शुरू हो सकती है.
Google ने भारत में उपलब्ध होने वाले इन दोनों फोन के रंग विकल्पों का भी खुलासा किया है. Pixel 7 ओब्सीडियन, लेमनग्रास और स्नो तीनों रंगों में उपलब्ध होगा. जबकि Pixel 7 Pro भी तीनों रंगों, ओब्सीडियन, हेज़ल और स्नो में आएगा. Pixel फोन के सभी कलर वेरिएंट की कीमत समान होगी.
ये भी पढ़ें-
5G service in India: इंटरनेट के मामले में कितना पीछे है भारत? गांव में कब पहुंचेगा 5G
5G Cloud Gaming Service: भारत में 5G क्लाउड गेमिंग सर्विस लॉन्च करेगा वोडाफोन-आइडिया
BSNL की 5G सर्विस को लेकर टेलीकॉम मिनिस्टर ने तारीख का किया ऐलान, जानें कब होगी शुरू