(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Google Pixel 7 के जल्द लॉन्च की उम्मीद, मिलेगा Tensor 2 प्रोसेसर, जानें फीचर्स और कीमत
Google Pixel 7 Launch Date: टिपस्टर जॉन प्रॉसेर (John Prosser) ने Pixel 7 के लॉन्च की खबर साझा की है. उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर के मीड तक Pixel 7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.
Google Pixel 7 Coming Soon: गूगल (Google) जल्द ही Pixel 6 का सक्सेसर Pixel 7 को लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 7 इस साल अक्टूबर में वैश्विक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में Google द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टिपस्टर्स की माने तो स्मार्टफोन के कंपनी के अगली पीढ़ी के चिपसेट, Google Tensor 2 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना बताई जा रही है. बता दें कि Google ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में Pixel 6 सीरीज को लॉन्च नहीं किया था, लेकिन कंपनी ने कुछ हफ़्ते पहले Pixel 6a को भारत में उपलब्ध करा दिया था.
- बता दें कि टिपस्टर जॉन प्रॉसेर (John Prosser) ने Pixel 7 के लॉन्च की खबर साझा की है. उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर के मीड तक Pixel 7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा. प्रॉसेर ने यह भी कहा कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro 6 अक्टूबर में प्री-बुक के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जबकि इनकी सेल 13 अक्टूबर को शुरू की जाएगी.
- इसके अलावा, चीन के लीकस्टर डिजी चैट स्टेशन (Digi Chat Station) ने भी Pixel 7 सीरीज के बारे में कुछ जरूरी जानकारी शेयर की है. टिपस्टर ने खुलासा किया है कि Google के आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस चीन के फॉक्सकॉन प्लांट में बनाए जा रहें हैं. टिपस्टर ने ट्विटर के चीनी विकल्प वीबो (Weibo) पर पोस्ट किया कि Google के दो नए फ्लैगशिप -पिक्सेल फ्लैगशिप और फोल्ड फोल्डिंग स्क्रीन चीन में फॉक्सकॉन द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा. आगे बताया गया कि मोबाइल फोन 2K सेंटर्ड सिंगल-होल फ्लेक्सिबल स्क्रीन और Tensor2 प्रोसेसर के साथ आएगा.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Google भारत में Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करेगी या नहीं. बता दें कंपनी ने हाल ही में Google Buds Pro के साथ Pixel 6a का ऐलान किया था. इस स्मार्टफोन 6.1-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो , HDR सपोर्ट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. सुरक्षा के लिए, स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.