Google Pixel 9a Launched: फ्लैगशिप मॉडल जैसे फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ गूगल का नया फोन, जानें कीमत
Google Pixel 9a Launched: लंबे इंतजार के बाद गूगल का नया फोन भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके कैमरा को AI फीचर्स से लैस किया गया है.

Google Pixel 9a Launched: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Google Pixel 9a भारत में लॉन्च हो गया है. फ्लैगशिप मॉडल जैसे फीचर्स के साथ यह कंपनी की एक किफायती पेशकश है. इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं और कंपनी ने इसे सात साल तक OS अपडेट देने की बात कही है. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसके लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे.
Google Pixel 9a के फीचर्स
इस फोन में 6.3 इंच का Actua OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 1800 निट्स की HDR ब्राइटनेस और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिजाइन की बात करें तो इसका आकार 154.7 x 73.3 x 8.9 mm और वजन 185.9 ग्राम है. डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. पानी और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसे गूगल टेंसर 4 चिपसेट से लैस किया गया है. साथ ही इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है, लेकिन भारत में सिर्फ 256GB वेरिएंट ही उपलब्ध होगा. यह एंड्रॉयड 15 पर रन करता है.
कैमरा और बैटरी
Pixel 9a के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें OIS के साथ 48MP वाइड कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP लेंस दिया गया है. यह फोन 5100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है और यह फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
AI फीचर्स
Pixel 9a के कैमरा में कई AI फीचर्स दिए गए हैं. इनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर, फोटो अनब्लर, एड मी, एस्ट्रोफोटोग्राफी आदि शामिल हैं. इसके अलावा फ्लैगशिप मॉडल की तरह इस फोन में Gemini AI मिलता है. यह राइटिंग, प्लानिंग और लर्निंग में मदद कर सकता है.
कितनी है कीमत?
भारत में Pixel 9a Iris, Obsidian, and Porcelain तीन कलर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. यह अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत गूगल इस फोन पर 3,000 का कैशबैक और चुनिंदा बैंकिंग पार्टनर्स के साथ 24 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दे रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
