इंटरनेट कंपनी गूगल अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट जारी करती है, ताकि यूजर्स का इन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर हो सके. इसके साथ ही कंपनी ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे किसी भी एंड्रॉइड एप पर पासवर्ड के ‘ऑटो फिल’ (Auto-fill) यानी अपने आप पासवर्ड लिखे जाने की सुविधा मिल पाएगी.
गूगल प्ले सर्विस में मिलेगा नया अपडेट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एंड्रॉइड के गूगल प्ले सर्विस में एक नया सर्विस-साइड अपडेट जारी किया है जिससे यूजर्स को इस नए फीचर का फायदा मिलेगा.
इसके लिए यूजर्स को अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर कुछ इस तरह इसे एक्टिवेट करना होगा- Settings > Google > Autofill > Autofill with Google > Autofill Security > Credentials. इसको चलाने के लिए यूजर के बायोमेट्रिक आईडी का इस्तेमाल होगा.
एक बार इसे एक्टिवेट करने पर, आपके गूगल अकाउंट में जो भी जानकारी होगी, वह किसी भी एंड्रॉइड एप के इस्तेमाल के दौरान आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. उसे अप्लाय करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा और फिर सारी जानकारी एप में अपने आप आ जाएगी.
हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल पूरी तरह से स्वैच्छिक है और यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक इसे कभी भी एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें जरूरत के मुताबिक इसके इस्तेमाल की आजादी मिलेगी.
ये भी पढ़ें
गूगल का जॉब सर्चिंग ऐप 'कोरमो जॉब्स' भारत में लॉन्च, LinkedIn को मिलेगी टक्कर
7,000mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M51 जल्द होगा लॉन्च, One Plus Nord से होगा मुकाबला