Mobile Repairing Parts Tax: बढ़ती महंगाई के बीच अब मोबाइल रिपेयर कराना भी महंगा होने जा रहा है. मोबाइल की डिस्प्ले से लेकर सिम कार्ड ट्रे और पावर बटन तक की रिपेयरिंग कर बदलवाना महंगा पड़ने वाला है. सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर 15 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) लगाने का फैसला किया है. इसकी जानकारी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने दी है. CBIC ने कहा है कि सेल्युलर मोबाइल फोन की डिस्प्ले एसेंबली आयात को लेकर अफवाह फैली हुई है. फिलहाल मोबाइल फोन की डिस्प्ले असेंबली पर 10% सीमा शुल्क लगता है और डिस्प्ले असेंबली के निर्माण के लिए अलग से इनपुट या पुर्जों के आयात पर जीरो शुल्क लगता है.


डिस्प्ले एसेंबली में टच पैनल से लेकर कवर ग्लास, एलईडी बैकलाइट और FPC तक शामिल हैं. सीबीआईसी (CBIC) ने कहा कि अगर मोबाइल फोन की डिस्प्ले असेंबली केवल धातु या प्लास्टिक के बैक सपोर्ट फ्रेम के साथ आयात होती है तो यह 10 फीसदी बीसीडी के दायरे में आ जाएगा, लेकिन इसके साथ अगर अलग से मेटल/ प्लास्टिक का बैक सपोर्ट फ्रेम भी आयात होता है तो उस पर 15 फीसदी की बीसीडी लगाई जाएगी. यह हो गई थोड़ी घुमा फिराकर बात, लेकिन हम आपको सीधे शब्दों में समझाते हैं. अब डिस्प्ले एसेंबली के लिए इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर अब अलग से टैक्स लगेगा जो कि पहले नहीं लगाया जाता था.


अगर कोई अन्य आइटम जैसे सिम ट्रे, पावर, सेंसर, स्पीकर, फिंगर प्रिंट, एंटीना पिन, स्पीकर नेट, पावर की, स्लाइडर स्विच, बैटरी कम्पार्टमेंट, वॉल्यूम आदि के लिए फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट (FPCs), डिस्प्ले असेंबली के साथ धातु/प्लास्टिक के बैक सपोर्ट फ्रेम को आयात करता हैं तो पूरी असेंबली में 15 प्रतिशत की बीसीडी दर देनी होगी. अब इसे भी सीधे शब्दों में समझ लेते हैं. अब अगर पूरी फ्रेम के साथ आप डिस्प्ले बदलवाते हैं तो पार्ट्स पर आपको पहले के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.


Realme Narzo 50 पर मिल रहा धमाकेदार Discount, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी