नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने अपने दो नए फीचर फोन आज भारत में भी लॉन्च कर दिए हैं. नया Nokia 215 और Nokia 225 फोन 4G कनेक्टिविटी VoLTE एचडी कॉल्स के साथ उपलब्ध हो गए हैं. ये दोनों फोन खासतौर से एंट्री लेवल कस्टमर्स के लिए हैं.


दोनों ही फोन में वायरलेस FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, फ्लैशलाइट और ब्लूटूथ का फीचर है. लेकिन नोकिया 215 में कोई कैमरा नहीं है, हालांकि नोकिया 225 में रियर कैमरा है. ये दोनों फोन क्लासिक ब्लू, ब्लैक और मैटालिक गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं.


दूसरी खासियतें और कीमत
नोकिया 215 और नोकिया 225 में प्रमुख अंतर कैमरे का है. नोकिया 215 4जी में कोई कैमरा नहीं है. दोनों डुअल-सिम (नैनो) हैं और 2.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले, फिजिकल टी9 कीबोर्ड के साथ मोटे बेजल्स से लैस हैं. फोन की स्टोरेज 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कंपनी ने दोनों फीचर फोन में स्नेक गेम भी ऐड किया है. कीमत की बात करें, तो दोनों फोन चार हजार रुपये से कम में मिल जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया 215 4जी करीब 3100 रुपये और नोकिया 225 4जी करीब 3800 रुपये में मार्केट में उपलब्ध होगा.


दूसरे देशों की तुलना में भारत में फीचर फोन की अच्छी खासी डिमांड है. नोकिया के फीचर फोन में टक्कर रिलायंस जियो, लावा, इंटेक्स जैसी कंपनियों से है. हालांकि नोकिया ने हाल ही में दो नए किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4.


ये भी पढ़ें


क्या मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर आप कहीं भी चार्ज करते हैं? अगर ऐसा करते हैं तो हो जाएं सावधान


किफायती फिटनेस बैंड, आपकी सेहत, नींद और स्ट्रेस लेवल पर भी रखेंगे नज़र