नई दिल्ली: आज देश भर में होली के रंगे बिखरे रहेंगे. आप भी होली खेलने की तैयारी कर रहे होंगे. लेकिन होली खेलने बाहर निकलने से पहले यह खबर आपके लिए पढ़ना जरुरी है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना फोन और गैजेट्स होली पर रंगों और पानी से बचा पाएंगे. तो आइए जानते हैं कि कौन-सा जुगाड़ लगा कर आप अपने फोन की सुरक्षा फुलप्रूफ कर सकते हैं.
सबसे पहले तो अगर आप होली के हुड़दंग में अपना फोन ले जाने से बच सकते हैं तो यह सबसे बेहतर हो सकता है. इसके अलावा अपने फोन को होली में सराबोर होने से बचाने के लिए सबसे पहले तो आप अपने फोन के स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट और ईयरफोन जैक को टैप कवर कर दें. ऐसा करने से कोई भी रंग या फिर पानी आपके फोन के अंदर नहीं जा पाएगा. ऐसा ही प्रयोग आप अपने कैमरों या अन्य गैजेट्स के साथ भी कर सकते हैं.
ब्लूटूथ ईयरफोन से भी आप अपने फोन की सुरक्षा फुलप्रूफ कर सकते हैं. जब होली खेलने जाएं तो अपना फोन पास में ही किसी सुरक्षित जगह रख दें और इस दौरान ब्लूटूथ ईयरफोन का ही प्रयोग करें. इससे भी आपका फोन सुरक्षित रहेगा. इस ट्रिक के अलावा आप अपने फोन की सुरक्षा के लिए लिक्विड प्रोटेक्शन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके समय है तो होली खेलने से पहले आप अपना फोन लेमिनेट भी करा सकते हैं.
अगर इन ट्रिप्स को अपनाने से पहले ही आपका फोन भीग चुका है तो हम उसको खराब होने से बचाने का भी जुगाड़ बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना फोन चावलों के बीच रख देना है. एकस्पर्ट बताते हैं कि चावल आपके फोन के पानी को सोख लेता है. इसके अलावा आप हेयर ड्रायर का भी प्रयोग फोन को सुखाने के लिए कर सकते हैं. फोन के भीगने की स्थिति में उसे सीधे स्विच ऑन न करें बल्कि पहले उसे पूरी तरह से सुखा लें.
यहां पढ़ें
बीजेपी में शामिल होंगे मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया- सूत्र
मध्य प्रदेश में सरकार के संकट का अहम दिन, आज होगी कांग्रेस-बीजेपी दोनों के विधायक दलों की बैठक