Honor Smartphone: चाइनीज कंपनी Honor की भारतीय बाज़ार को छोड़ने की खबरें काफी दिनों से सामने आ रही थी, लेकिन अब खुद Honor के सीईओ Zhao Ming ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कथित तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय मार्केट से खुद को बाहर कर लिया है. मिंग ने कहा, "भारत में वर्षों तक काम करने के बाद, ऑनर टीम ने भारतीय मार्केट से अपना नाम वापस ले लिया है."
Honor India का लास्ट ट्वीट
ऑनर इंडिया (Honor India) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आखिरी बार मार्च 2021 में होली के त्योहार पर एक ट्वीट किया गया था. उसके बाद से कोई ट्वीट सामने नहीं आया है. मिंग ने कथित तौर पर ग्राहकों को विश्वास दिलाया है कि हॉनर का लक्ष्य गिरते बाजार के बावजूद अपने वादों को पूरा करना है. कंपनी ने पिछले कुछ माह में देश में स्मार्टफोन के साथ साथ स्मार्टवॉच, नोटबुक और भी बहुत कुछ लॉन्च किया है.
Honor का भारत में आखिरी लॉन्च
Honor ने भारत में आखिरी लॉन्च जून 2022 में किया था. इसमें कंपनी ने Honor Watch GS 3 को लॉन्च किया था. इस स्मार्टवॉच की 1.43 इंच की AMOLED स्क्रीन है. कंपनी के मुताबिक, यह एक बार चार्ज होने पर 14 दिनों की बैटरी बैकअप दे सकती है. इसके मिडनाइट ब्लैक मॉडल की कीमत 12,990 रुपये है तो वहीं ब्लू और क्लासिक गोल्ड शेड्स मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है.
Honor X8 5G की लॉन्चिंग
Huawei के सब ब्रांड Honor ने ग्लोबल स्तर पर Honor X8 5G की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इसमें Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 6 GB की रैम और 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा. इस फोन में 48 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. अब कंपनी ने भारत में अपना कारोबार बन कर दिया है, इसलिए यह फोन भारत में लॉन्च नहीं होगा.
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का खुलासा, कीमत हुई लीक, जानें फीचर्स