Honor X40 5G प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च, जानें फोन के धांसू फीचर्स और कीमत
Honor X40 5G में आपको कलरफुल क्लाउड, मो युकिंग और मैजिक नाइट ब्लैक कलर्स की चॉइस मिल रही है. 6GB + 128GB वैरिएंट की शुरुआत RMB 1,499 (17,161 रुपये) से होती है.
Honor X40 5G Launch: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना Honor X40 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया. Honor X40 5G मार्केट में Honor X30 के उत्तराधिकारी के रूप में आया है. यूजर्स को Honor X40 5G का डिजाइन भी काफी भा रहा है. इसके अलावा इसके कर्व्ड डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, वर्चुअल रैम, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बहुत कुछ जैसे प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस भी यूजर्स को लुभा रहे हैं. चलिए Honor X40 5G की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Honor X40 5G Price
Honor X40 5G में आपको कलरफुल क्लाउड, मो युकिंग और मैजिक नाइट ब्लैक कलर्स की चॉइस मिल रही है. 6GB + 128GB वैरिएंट की शुरुआत RMB 1,499 (17,161 रुपये) से होती है. फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 1,699 (19,396 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत RMB 1,999 (22,828 रुपये) है. 12GB + 256GB वाला वेरिएंट आपको RMB 2,299 (26,180 रुपये) में मिल रहा है.
Honor X40 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन के कलर के बारे में तो हम ऊपर जिक्र कर चुके हैं इसके अलावा Honor X40 5G में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है जिसमें सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और कर्व्ड एज हैं. इसमें आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है. यह फोन 2,400 x 1,080-पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और 10-बिट कलर डेप्थ देता है. फोन के बैक की बात करें तो X40 5G बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल रहा है यह Android 12 OS पर आधारित मैजिक UI 6.1 पर चलता है. यह फोन 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक पैक करता है. फोन में 7GB की वर्चुअल रैम तकनीक भी दी जा रही है.
कैमरा और बैटरी
Honor X40 5G में डुअल रियर कैमरे मिल रहे हैं. जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. वहीं बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5,000mAh की धांसू बैटरी मिल रही है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.