Hotwav W10 : 15000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Hotwav W10 स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और फीचर्स
Hotwav W10 में 15,000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 28 घंटे का बिना रुके वीडियो प्लेबैक दे सकती है. चार्जिंग के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Hotwav W10 Smartphone Launched : Hotwav W10 स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी पहली सेल (Sale) 27 जून से शुरू होगी. Hotwav W10 स्मार्टफोन को मिलिट्री ग्रेड की मजबूती और वॉटर रसिस्टेंट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. Hotwav W10 Smartphone का सबसे बडा़ आकर्षण इसकी 15,000mAh की बैटरी है. इस बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 1200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है. इसके अलावा Hotwav W10 Smartphone में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच के अंदर फिट है. Hotwav W10 स्मार्टफोन क्वाड-कोर चिपसेट के साथ आता है. इस फोन पर लॉन्च के समय एक लिमिटिड टाइम ऑफर भी दिया जाएगा.
Hotwav W10 के फीचर्स
- Hotwav W10 स्मार्टफोन में एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का डिस्प्ले दी गई है.
- Hotwav W10 स्मार्टफोन Mediatek Helio A22 SoC के सपोर्ट के साथ आता है.
- Hotwav W10 को 4GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है. इसमें 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है.
- Hotwav W10 स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- Hotwav W10 में 15,000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जिसके लिए दावा किया गया है कि यह 28 घंटे का बिना रुके वीडियो प्लेबैक दे सकती है.
- चार्जिंग के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और रिवर्स चार्जिंग फीचर भी उपलब्ध है.
- इस स्मार्टफोन को MIL-STD810H सर्टिफिकेशन मिला हुआ है जिससे फोन काफी टिकाऊ बन जाता है.
- वॉटर रसिस्टेंस के लिए इसे IP68 और IP69K रेटिंग मिली हुई है.
- Hotwav W10 फोन में GPS, GLONASS, Beidou और Galileo जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
- सुरक्षा के लिहाज से Hotwav W10 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी दिया गया है.
Hotwav W10 की कीमत और उपलब्धता
Hotwav W10 की सेल 27 जून से शुरू होने वाली है. फोन को AliExpress से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) तय की गई है और यह कीमत 1 जुलाई तक मान्य है. उसके बाद फोन की कीमत $139 (लगभग 11,000 रुपये) हो जाएगी. Hotwav W10 को ग्रे और ऑरेंज कलर्स में खरीदा जा सकता है.
Apple Watch: एपल वॉच से बिना स्मार्टफोन के भी चला सकेंगे यूट्यूब, जानिए कैसे