How To Block Phone Pe Accounts: आजकल स्मार्टफोन यूजर्स के पास उनके मोबाइल में पेमेंट के लिए एक या ज्यादा ऐप होते ही हैं. भारत में पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसी ऑनलाइन भुगतान सेवाएं यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर चलती हैं. PhonePe भी ऐसे UPI प्लेटफॉर्म में से एक है, जो आपको अकाउंट नंबर और IFSC कोड का उपयोग किए बिना किसी भी दो पार्टी के बीच पेमेंट ट्रांसफर करने की सहूलियत देता है. आपको बस एक रिसीवर का मोबाइल नंबर/वीपीए दर्ज करना होगा और आप रिसीवर को पैसे भेज सकेंगे.


UPI पैसे ट्रांसफर करने और भुगतान करने के सुरक्षित तरीके का उपयोग करता है, आपका फोन चोरी होने की स्थिति में आपके बैंक अकाउंटस का दुरुपयोग किया जा सकता है. अगर आपका फोन खो जाता है तो अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए UPI पेमेंट को डिएक्टिवेट कराना या ब्लॉक कराना सबसे जरूरी कामों में से एक बन जाता है.


अगर आप Phonepe के यूजर हैं और आपका फोन खो गया है तो आपको अपना फोन पे अकाउंट डीएक्टिवेट या ब्लॉक कराना जरूरी है. अगर इसमें लापरवाही हुई तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.


ऐसे करें ब्लॉक



  • अगर आपका फोन खो गया है तो आप किसी भी नबंर से फोन पे के हेल्पलाइन नंबर 08068727374 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर के साथ जीरो लगाना न भूलें.  

  • जैसे ही कॉल जाएगी तो सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आप हिंदी या अंग्रेजी किस भाषा में बात करना चाहते हैं. इनमें से अपनी भाषा सलेक्ट कर लें.

  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप जिस नंबर से कॉल कर रहे हैं उससे जुड़े फोनपे अकाउंट की जानकारी चाहते हैं या फिर किसी और फोन नंबर से जुड़े खाते की जानकारी चाहते हैं.

  • तो इसमें आपको दूसरे सेक्शन को सलेक्ट करना होगा. 

  • अब आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना होगा जो खो गया है, अब उसपर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी जाएगा.

  • अब आपको वहां ओटीपी रिसीव नहीं होने का ऑप्शन सलेक्ट करना है.

  • अब आपको सिम कार्ड या मोबाइल खोने का ऑप्शन मिलेगा. उसे सलेक्ट करें.

  • इसके बाद आप अपना फोनपे अकाउंट ब्लॉक कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Google Pay: गूगल पे ट्रांजेक्शन हो रही है फेल, इन तरीकों से कर सकते हैं ठीक


Whatsapp: एक मिस्ड कॉल से ऐसे करें अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर, इसका रखना होगा ध्यान