Mobile Photography Tips: इन 5 टिप्स का इस्तेमाल कर आप बन सकते हैं मोबाइल फोटोग्राफी के एक्सपर्ट
Mobile Photography: अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे से ठीक से परिचित होना चाहिए. क्या इसमें मैनुअल सैटिंग्स हैं? यदि हां, तो उन्हें भी जानें.
Mobile Photography Tricks: आजकल दुनिया भर में लोग बड़ी तादाद में फोटोग्राफी कर रहे हैं. फोट्यूटोरियल डाटा (Photutorial data) के अनुसार, 2021 में दुनिया भर में 1.2 ट्रिलियन तस्वीरें खींची गईं थीं. अनुमान है की 2022 में यह संख्या 1.72 ट्रिलियन पहुंच सकती है और 2025 तक यह आंकड़ा 2 ट्रिलियन हो जाएगा. खास बात यह है कि इनमें से 92.5 % फोटो सिर्फ स्मार्टफोन से खींची गईं हैं. आधुनिक तकनीक और स्मार्टफोन ने सभी को फोटोग्राफर बना दिया है. ऐसे में आज (19 अगस्त 2022) यानी विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर, हम आपको मोबाइल फोटोग्राफी के बारे में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन फोटोग्राफी कौशल को और बेहतर बना देंगी.
अपने स्मार्टफोन कैमरे को जानें
अच्छी फोटोग्राफी के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे से ठीक से परिचित होना चाहिए. क्या इसमें मैनुअल सैटिंग्स हैं? यदि हां, तो उन्हें भी जानें. फोकस और ऐक्सपोजर जैसे फीचर्स पर खास ध्यान दें. अलग अलग सैटिंग्स का इस्तेमाल कर पिक्चर क्लिक करें और और उन्हें कंपेयर करें. आप अलग-अलग सैटिंग का इस्तेमाल करते हुए जितनी ज्यादा तस्वीरें खीचेंगे, आप उतना ही डिफरेंट लाइट और एंगल में कैमरा इस्तेमाल करना सीख जाएंगे.
नेचुरल लाइट को करें एक्सप्लोर
नेचुरल लाइट में फोटो क्लिक करें. आप देखेंगे की सूरज की रोशनी में ली गई तस्वीर भीतर ली गई तस्वीरों के मुकाबले ज्यादा अच्छी दिखती हैं. लाइट न केवल फोटो की ब्राइटनेस व एक्सपोजर को बनाती है बल्कि फोटो के टोन व मूड को भी तय करती है. मुमकिन हो तो यह सुनिश्चित करें की सबजेक्ट पर्याप्त लाइट में हों. बता दें, आजकल बाजार में कई सारी पोर्टेबल लाइट्स उपलब्ध हैं.
फोन में रखें पर्याप्त स्टोरेज
कोई भी ऐसी स्थिति नहीं चाहेगा कि एक बेहतरीन तस्वीर ले समय पर स्मार्टफोन नोटिफिकेशन दे कि आपके फोन में स्टोरेज नहीं है. अब ऐसा भी कोई नहीं चाहता कि नई तस्वीरें खींचने के लिए पुरानी डिलीट करनी पड़ें. ऐसे में, फोन में अधिक स्टोरेज के लिए आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद ले सकते हैं. आज कल 1टेराबाइट तक की क्षमता के साथ बहुत सारे स्टोरेज सॉल्यूशन उपलब्ध हैं. स्टोरेज के लिए सैनडिस्क (SanDisk), वेस्टर्न डिजिटल, सैमसंग जैसी कंपनियों के पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
स्टैबलिटी
छोटी सी भी मूवमेंट फोटो को खराब कर सकती है, इसलिए आपके स्मार्टफोन का स्टेबल होना काफी आवश्यक है. आप अपने फोन को किसी स्टेंडी चीज से सपोर्ट दे सकते हैं. उदाहरण के लिए दीवार, चट्टान या डाली आदि पर फोन को सहारा दे दें. आप खास तौर पर स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया एक छोटा ट्राइपॉड भी खरीद सकते हैं. बता दें, कम रोशनी में तो शॉट का स्टेंडी होना काफी जरूरी है क्योंकि इस समय कैमरे का एक्सपोजर टाइम अधिक होता है और फोन हिलने से फोटो क्लियर नहीं आ सकेगी.
एडिटिंग में आजमाएं हाथ
गूगल प्ले पर बहुत से फ्री एडिटिंग एप्स उपलब्ध हैं. इनसे फोटो को एडिट किया जा सकता हैं, लेकिन आप खुद को सिर्फ स्मार्टफोन के एडिट ऑप्शन तक सीमित न रखें. आप एडिट एप का इस्तेमाल तस्वीरों में ज्यादा एलिमेंट जोड़ने के लिए करें जैसे डेप्थ, टोन और मूड. कई एप्स ’वन-टच’ फिक्स.
5G Smartphone: 5G फोन खरीदना रहेगा फायदे का सौदा, जानें क्यों है 5G स्मार्टफोन 4G से बेस्ट