UPI Payment Tips and Tricks: भारत की एक बड़ी आबादी इंटरनेट के बिना जीवन-यापन कर रही है. साथ ही देश के हर नागरिक पास स्मार्टफोन मौजूद नहीं है. लेकिन भारत सरकार की तरफ से बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन को डिजिटल पेमेंट ऑप्शन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि 40 करोड़ भारतीयों के पास फीचर फोन हैं, जो कि डिजिटल पेमेंट सर्विस का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. इस बात का ख्याल रखते हुए आरबीआई की तरफ से UPI123Pay सर्विस को लॉन्च किया गया है. इस कोशिश के तहत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सरकार का साथ दे रही है. आरबीआई की तरफ से देश की गरीब आबादी को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए  UPI 123 Pay सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से यूजर्स को बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के UPI पेमेंट कर पाएंगे. 


UPI पेमेंट के लिए किन चीजों की होगी जरूरत



  • UPI123Pay सर्विस के लिए यूजर के पास एक फीचर फोन होना चाहिए.

  • UPI123Pay सर्विस से पेमेंट करने के लिए यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा.

  • इसके बाद आपके डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के UIP पिन की जरूरत होगी। 


कैसे उठा पाएंगे UPI123Pay सर्विस का लुत्फ



  • फीचर फोन यूजर को IVR नंबर पर कॉल करना होगा

  • फिर फोन नंबर चुनना होगा, अमाउंट और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

  • इसके बाद UPI पिन दर्ज करके पेमेंट हो जाएगा।


ये भी पढ़ें 


Vivo X80 and Vivo X80 Pro Launch: आ गया iPhone की टक्कर वाला फोन, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान