(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WiFi Calling: मोबाइल में नेटवर्क करते हैं परेशान, तो ये जरूरी टिप्स हैं समाधान
Mobile Network Dropping: एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई कॉलिंग को ऑन करने के स्टेप स्मार्टफोन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.
Enable WiFi Calling: कभी-कभी नेटवर्क ड्राप होना आम बात है, लेकिन बार-बार होना या हमेशा ही नेटवक की प्रॉब्लम होना, एक बड़ी समस्या है. अब, जब घर-घर एक से ज्यादा मोबाइल हैं. ऐसे में भी किसी जगह नेटवर्क के लिए तरसना या जद्दोजहद करनी पड़े, तो चिड़चिड़ाहट होना लाजमी है. ऊपर से जब किसी चीज का मेसेज या OTP आने वाला हो तब मोबाइल को हाथ में उठाकर इधर-उधर भटकना पड़ता है. अगर आपके पास वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध है, तो आपको फ़ोन कॉल के लिए मजबूत सेलुलर नेटवर्क की जरूरत नहीं है. आप वाई-फाई कॉलिंग फीचर का उपयोग करके कॉल मैसेज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए अलग मोबाइल में अलग-अलग सेटिंग की जरूरत पड़ती है.
एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई कॉलिंग को ऑन करने के स्टेप स्मार्टफोन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.
गूगल पिक्सेल यूजर्स के लिए
- सबसे पहले फोन की सेटिंग ऐप में जाएं.
- अब यहां नेटवर्क और इंटरनेट पर क्लिक करें और कॉल और SMS पर जाएं.
- अब यहां वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन को खोलें.
- इसे बाद यूज वाई-फाई कॉलिंग के टॉगल को ऑन करें.
वनप्लस यूजर्स के लिए
- सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग, फिर नेटवर्क और उसके बाद सिम पर क्लिक करना है.
- अब वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन देखें और उसे ओपन करें.
- अब वाई-फाई कॉलिंग के ऑप्शन को इनेबल कर दें.
इसमें आप वाई-फाई कॉलिंग और सेल्युलर कॉलिंग के बीच विकल्प भी सेट कर सकते हैं.
सैमसंग मोबाइल और अन्य एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ऐप ओपन करे.
- यहां वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखेगा.
- अब वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन पर जाकर इसे चालू करें.
अब जब आपके मोबाइल से वाई-फाई नेटवर्क कनेक्ट होगा, तो कॉल स्क्रीन पर आपको वाई-फाई कॉलिंग लिख हुआ दिखेगा.
आईफोन यूजर्स के लिए
- आईफोन में वाई-फाई कॉलिंग ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स> फोन> पर जाना पड़ेगा.
- इसके बाद आप वाई-फाई कॉलिंग पर क्लिक करें.
- इसके बाद वाई-फाई कॉलिंग टॉगल को ऑन कर दें.
वाई-फाई कॉलिंग सेवा उपलब्ध होने पर आपको अपने आईफोन के स्टेटस बार में कैरियर के नाम के आगे वाई-फाई का आइकन दिखाई देने लगेगा.
यह भी पढ़ें- Mastodon App: क्या ट्विटर की जगह लेगा ये सोशल मीडिया ऐप, अचानक क्यों बढ़ने लगे इसके 'यूजर्स', जानें वजह