Hidden Camera in Hotels: टेक्नोलॉजी के इस समय में आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा एक जरूरी मसला है. अगर जरा सी भी लापरवाही हुई, तो लेने के देने पड़ सकते हैं. हालांकि आए दिन इस तरह के मामले खबरों में देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं. इसलिए अगर आपका बाहर आना-जाना और होटल में रुकना लगा रहता है, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जो हम आपको बताने जा रहे हैं.
होटल में इन जगहों पर छुपे होते हैं कैमरे
- होटल के रूम में हर जगह सुरक्षा के तौर पर फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर लगा होता है, यहां कैमरा छुपे होने की संभावना ज्यादा होती है.
- हर होटल के रूम में अलमारी, बाथरूम या ड्रेसिंग टेबल पर शीशा जरूर होता है. इसके पीछे कैमरा छुपे होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं. इसको चेक करने के सबसे आसान तरीका होता है टू-वे मिरर टेस्ट, इसके लिए आप शीशे पर नाखून या कोई भी नुकीली चीज रख कर कुछ सेकंड्स में ही पता लगा सकते हैं. अगर आपके नाखून और शीशे में दिखने वाले नाखून के बीच कुछ गैप है, तो सब ठीक है. और अगर गैप नहीं है तो दाल में कुछ काला हो सकता है.
- होटल की कमरों में टीवी भी जरूर होता है और उसके साथ में सेटअप बॉक्स भी. इनको अच्छी तरह से देखना चाहिए. खासकर टीवी और सेटअप बॉक्स के बटनों में कोई अंतर दिखे या कोई लाइट जलती मिले, तो विशेष रूप से चेक कर लें. क्योंकि ज्यादातर कैमरों में हरी या लाल लाइट होने के चांस होते हैं. ये लाइट अँधेरे में चमकती है जिसे मोबाइल की फ्लैश लाइट से आसानी से पकड़ा जा सकता है.
- होटल के रूम में सजावट के तौर पर गुलदस्ते भी रखे हो सकते हैं, जिनमें आर्टिफिसियल फूलों के बीच कैमरा छुपा हो सकता है.
- आजकल होटल में अलार्म घडी कम ही देखने को मिलती है, लेकिन अगर रखी हो, तो इसे भी ठीक से चेक कर लें.
- अगर रूम में लैंप रखी हो, तो उसे भी ठीक से चेक कर लें. इसके अंदर कैमरा हो सकता है.
- इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगे पावर-प्लग और सॉकेट को भी जांच लें.
यह भी पढ़ें- Mastodon App: क्या ट्विटर की जगह लेगा ये सोशल मीडिया ऐप, अचानक क्यों बढ़ने लगे इसके 'यूजर्स', जानें वजह