Tech Tips for Lost Smartphone: स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा महत्वपूर्ण गैजेट है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. इसलिए ही हमारी फोन पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. हमारे कॉन्टैक्ट्स सभी पासवर्ड्स, बैंक डिटेल्स और काफी सारे पर्सनल डॉक्यूमेंट्स और तस्वीरें, सबकुछ ही हमारे स्मार्टफोन में होता है. ऐसे में, स्मार्टफोन का खो जाना बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है. फोन्स आजकल ऐसे कई फीचर्स के साथ आने लगे हैं, जिनसे फोन खो जाए तो उसे आसानी से ढूंढा जा सकता है, लेकिन कई बार ये फीचर्स भी काम नहीं आते हैं. ऐसे में, फोन का पता लगा पाना मुश्किल होता है. आज हम आपको एक बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसमे सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं, फिर चाहे वह एक आईफोन (iPhone) हो या फिर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) हो. 


ऐसे करें खोया हुआ Smatrphone ट्रैक 


आज की इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चुटकियो में ट्रैक कर सकते है. वह तरीका है CEIR पोर्टल. बता दें कि CEIR का फुल फॉर्म सेंट्रल इक्विप्मेन्ट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register) है और ये एक सरकारी पोर्टल है जिसे Department of Telecommunications ने सेटअप किया है. इसपर आसानी से फोन को ट्रैक किया जा सकता है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने खोए फोन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं, फोन को ट्रैक कर सकते हैं और यहां तक की सिम चेंज होने के बाद भी आप फोन के एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं. 


इन स्टेप्स को करना है फॉलो 


अगर आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको CEIR की वेबसाइट पर जाना है और यहां दी 'ब्लॉक' ऑप्शन पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जो आपका मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, स्मार्टफोन का मॉडल और ऐसी दूसरी जरूरी इन्फॉर्मेशन मांगता है.


यह भी है जरूरी 


यह जरूर याद रखें कि इस वेबसाइट से फोन को ट्रैक करने के लिए आपके पास फोन का पुलिस कम्प्लेन्ट नंबर होना चाहिए जो एफआईआर फाइल करने पर मिलेगा. इस प्रकार, CEIR पर ये डिटेल्स डालकर आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं और एक्सेस ब्लॉक करके फोन के यूसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Reliance AGM 2022: Jio ऑफर करेगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, यूजर्स को इस दिन मिलेगा Jio की 5G सर्विस का तोहफा!


Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स