iPhone 14 कल इतने बजे होगा लॉन्च, ऐसे देखें पूरा Apple LIVE Event
Apple iPhone 14 Series का लॉन्च ईवेंट कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर में आयोजित होगा, लेकिन आप इसे घर बैठे भी देख सकते हैं. दरअसल, Apple लॉन्च ईवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी करेगा.
Apple iPhone 14 Launch : टेक दिग्गज कंपनी एपल (Apple) चार नए iPhones (iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max) को कल यानी 7 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. भारतीय समय के अनुसार, Apple iPhone 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट 10:30 PM पर शुरू हो जाएगा. iPhone 12 और iPhone13 के साथ कंपनी ने 4 मॉडल लॉन्च किए थे, वैसे ही iPhone 14 के भी चार मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें मिनी मॉडल शामिल नहीं होगा. iPhone 14 रेंज में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल होंगे.
iPhone14 सीरीज की कीमत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए iPhone14 सीरीज की कीमतें लीक हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 14 की कीमत $749 (59,440 रुपये), iPhone 14 Max की कीमत $849 (67376 रुपये), iPhone 14 Pro की कीमत $1,049 (83248 रुपये) और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,149 (91184 रुपये) से शुरू हो सकती है. हालांकि, ज्यादा टैक्स होने की वजह से भारत में इनकी कीमतें ज्यादा हो सकती है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max में A15 Bionic चिप दी जा रही है, जबकि बाकी दो मॉडल में A16 Bionic चिप दी जाएगी.
iPhone 14 लॉन्च ईवेंट कैसे देखें?
एप्पल का iPhone 14 सीरीज (Apple iPhone 14 Series) का लॉन्च ईवेंट कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर में आयोजित होगा, लेकिन आप इसे घर बैठे भी देख सकते हैं. दरअसल, Apple लॉन्च ईवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी करेगा. Apple अपने iPhone 14 लॉन्च इवेंट को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब सहित अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीम करने वाला है. आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Vivo के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 4,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक, हाथ से न जानें दें ये मौका
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग