Huawei P40: भारत में 26 मार्च को होगी लॉन्चिंग, कोरोना के कारण होगा सिर्फ ऑनलाइन इवेंट
23,000 रुपये से शुरू हो सकते हैं इस सीरिज के फोन. ईयरबड्स 3 की लॉन्चिंग की भी हो सकती है घोषणा
भारत में Huawei ने अपनी नई सीरिज Huawei P40 की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. इस बारे में Huawei ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है. इस फोन की लॉन्चिंग 26 मार्च को होगी. इस फोन की लॉन्चिंग भी पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है. इस फोन की लॉन्चिंग भी ऑनलाइन ही की जाएगी. गौरतलब है कि कल Redmi Note 9 Pro की लॉन्चिंग भी कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन ही हुई थी. इसका ऑफलाइन इवेंट रद्द कर दिया गया था.
विजनरी फोटोग्राफी पर बेस्ड होगी Huawei P40 सीरिज
Huawei P40 सीरिज के फोन विजनरी फोटोग्राफी पर बेस्ड होंगे. Huawei की ओर से किए गए ट्वीट में सिर्फ इस सीरिज की लॉन्चिंग की तारीखों की ही घोषणा की है. इस फोन के फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं अगर जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार Huawei विजनरी फोटोग्राफी के लिए तीन रीयर कैमरे मिल सकते हैं. वहीं इस सीरिज में Huawei P40 के प्रो फोन भी रिलीज करेगी. माना जा रहा है कि इस फोन में पांच रीयर कैमरों के साथ दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं.
कैमरों के अलावा Huawei P40 सीरिज में और भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है. इस सीरिज के फोनों में 4500 MAH की बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेगी. वहीं यह फोन 6.57 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आएगा. इस सीरिज के फोन की कीमत 23,000 रुपये के आस-पास हो सकती हैं. वहीं इस सीरिज के फोन कई वेरिएंट्स में लॉन्च होंगे.
वहीं अगर भारत के टेक एक्सपर्ट की खबरों पर यकीन करें तो Huawei अपने ईयर बड्स भी लॉन्च कर सकती है. इनकी सीधी टक्कर एप्पल के ईयरबड्स से होगी. गौरतलब है कि एप्पल के एयर पॉड्स से होगी. ईयरबड्स 3 के नाम से इन्हें लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि इनकी लॉन्चिंग की तारीख भी जल्द ही बता दी जाएंगी.
यहां पढ़ें
KDM ने दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया नया ब्लूटूथ स्पीकर, 8 घंटे तक मिलेगा म्यूजिक का मजा
इंतजार खत्म: Samsung Galaxy S20 Ultra की सेल भारत में 13 मार्च से हो रही है शुरू