Huawei Nova Y90 Price: चीनी टेक दिग्गज हुवावे (HUAWEI) ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपने नोवा वाई90 स्मार्टफोन (Nova Y90 Smartphone) को अनवील किया है. हुवावे नोवा वाई90 (Huawei Nova Y90) में ब्रांड ने एक पावरफुल एलटीई-ओनली प्रोसेसर सहित स्टाइलिश लुक और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन का वादा करता है. भारत में लॉन्च से पहले ही इसके कुछ संभावित फीचर्स ने सभी को दीवाना बना दिया है. हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि डिवाइस भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाएगा या नहीं. अगर ऐसा होता है तो ये साफ है कि स्मार्टफोन के मिड-रेंज सेगमेंट में टक्कर बढ़ सकती है.


HUAWEI nova Y90 में कैमरा और स्क्रीन:


हुवावे नोवा वाई90 (HUAWEI Nova Y90) में पंच-होल कट-आउट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एज-टू-एज स्क्रीन मिलने का अनुमान है. पीछे की तरफ एक राउंड पैनल के भीतर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन भी खासा पसंद आने वाली है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट हो सकता है. स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च होगा ऐसा अनुमान है.


HUAWEI Nova Y90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें एक 50MP (f/1.8) प्राइमरी सेंसर और मैक्रो और डेप्थ के लिए दो 2MP शूटर होने की उम्मीद है. भारत में फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP (f/2.0) स्नैपर के साथ आ सकता है.


HUAWEI nova Y90 की बैटरी और प्रोसेसर:


हुवावे नोवा वाई90 (HUAWEI Nova Y90) में एक स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने का अनुमान है. यह एंड्रॉइड-बेस्ड ईएमयूआई 12 को बूट करता है और 40W सुपरचार्ज के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतर सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस 4 जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, एक टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 के लिए सपोर्ट के साथ आने का अनुमान है.


हुआवेई नोवा Y90 की कीमत (Huawei Nova Y90 Price)


हुवावे नोवा Y90 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है. हालांकि अगर डिवाइस भारत में आता है, तो इसकी कीमत कम से कम 25,000 रुपये तक होने की उम्मीद है.