अगर 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
देश में लगातार 5G स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि तमाम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जल्दी से जल्दी अपने 5G टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं. भारत में शुरुआत में जब 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे, तब इनकी कीमत काफी ज्यादा थी. अब धीरे-धीरे कंपनियां कम बजट वाले 5G स्मार्टफोन भी ला रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. आज आपको कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं और आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं.
Realme X7
रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन भारत का सबसे सस्ता 5G टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. अन्य की अपेक्षा यह कीमत काफी कम है. यह फोन जबरदस्त फीचर्स वाला है. इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 800 U प्रोसेसर दिया गया है, जो काफी दमदार है. इसमें चार कैमरों का रियर सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है.
Xiaomi Mi 10i
सस्ते स्मार्टफोन से भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली शाओमी ने भी कई दमदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें से एक Mi 10i है. इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन शानदार स्पेसिफिकेशंस वाला है. इसमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 705G प्रोसेसर है. इसमें 108 मेगापिक्सल का जबरदस्त रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस 5G स्मार्टफोन में 4820mAh की दमदार बैटरी है.
OnePlus Nord
स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपने बेहतरीन फोन के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. कंपनी अब तक कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. वैसे तो वनप्लस के अधिकतर 5G स्मार्टफोन काफी महंगे हैं, लेकिन वनप्लस नॉर्ड की कीमत 27,999 रुपये है. फीचर्स के मामले में यह फोन बेहद शानदार है. इसमें 6.44 इंच की डिस्प्ले, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इसमें चार कैमरों का बेहतरीन रियर सेटअप और 32+8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा है. इसमें 4115mAh की बैटरी है.
यह भी पढ़ें
शानदार हैं WhatsApp के यह तीन फीचर्स, जानिए कैसे करते हैं इस्तेमाल