क्या आप भी ट्विटर पर ज्यादा समय बिताने से हैं परेशान और चाहते हैं ब्रेक, तो इस तरह डिएक्टिवेट करें अपना अकाउंट
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग बहुत करते हैं. इस पर ज्यादा समय बिताना आपके निए नुकसानदायक हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर कुछ दिन ब्रेक ले सकते हैं.
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग बहुत करते हैं. यह प्लेटफॉर्म अपनी बात रखने, अपनी समस्याओं को जिम्मेदार तक पहुंचाने और काफी हद तक देश-दिया की तमाम हलचलों का जानने का एक शानदार जरिया है, लेकिन इस पर ज्यादा समय बिताना आपके निए नुकसानदायक हो सकता है. वर्तमान में ट्विटर और इंस्टाग्राम दो ऐसे ऐप हैं जिन पर लोग घंटों समय बिताते हैं. यह लत आपको शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में आ चाहें तो इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक भी ले सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं.
अपनाएं ये तरीका
अगर आपको अपना अकाउंट डिएक्टिव करना है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले ट्विटर ऐप को खोल लें.
- अब आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा.
- प्रोफाइल सेक्शन में आपको Settings and privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें.
- अब आपको Deactivate your account पर क्लिक करना है. इस तरह आप अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकते हैं.
इस बात का रखें ध्यान
अगर आपने अकाउंट डिएक्टिव किया है तो यह सुविधा सिर्फ 30 दिन के लिए है. यानी आपको 30वें दिन या उससे पहले अपने अकाउंट पर हर हाल में लॉगिन करना होगा, लेकिन 30 दिन में अगर आप अकाउंट में लॉगिन नहीं करते हैं तो आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और आपका ट्विटर अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा. इसके बाद आपको फिर से ट्विटर पर आने के लिए नया अकाउंट ही बनाना होगा.
ये भी पढ़ें
अब आपके स्मार्ट ग्लास से चलेगा WhatsApp, मेटा इस खास फीचर पर कर रहा है काम
गेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर, मेटा अगले साल तक वीआर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगा कई गेम्स