5G Smartphone: भारत में 5G फोन खरीदने का आंकड़ा 5 करोड़ के पार
भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी चल रही है. भारतीय सरकार का दावा है कि साल के आखिरी तक 5G नेटवर्क भारत में लॉन्च हो जाएगा. ऐसे में भारतीय धड़ल्ले से 5G स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हैं.
5G Smartphone: भारत में 5G नेटवर्क जल्द रोलआउट हो सकता है. इस उम्मीद में भारतीय धड़ल्ले से 5G स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हैं. भारत में 5G स्मार्टफोन का दायरा बढ़कर 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, देश में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट का आंकड़ा दूसरी तिमाही में बढ़कर 29 फीसदी हो चुका है, जो अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा है.
भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी चल रही है. भारतीय सरकार का दावा है कि साल के आखिरी तक 5G नेटवर्क भारत में लॉन्च हो जाएगा. मार्केट एनालिस्ट शिल्पी जैन के अनुसार, भारत में स्पेक्ट्रम नीलामी से कॉमर्शियली 5G के एडॉप्शन में तेजी आने के उम्मीद है. सरकार को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से 1.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
स्मार्टफोन शिपमेंट 60 करोड़ के पार
काउंटरपॉइंट मार्केट (Counterpoint Market) की लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट का आंकड़ा 600 मिलियन (60 करोड़) को पार कर गया. इस दौरान शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले 9 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन पिछली तिमाही के अनुसार शिपमेंट में 5 फीसद की गिरावट आई गई. ऐसे में स्मार्टफोन शिपमेंट गिरकर 37 मिलियन यूनिट हो चुका है.
रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड
जून तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट की वजह माइक्रो इकोनॉमी (Micro Economy) में हलचल को माना जा रहा है. कंज्यूमर नए स्मार्टफोन को ठीक कराने के मुकाबले रिफर्बिस्ड स्मार्टफोन और फोन रिपेयर पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं. यह ट्रेंड एंट्री लेवल स्मार्टफोन में काफी देखने को मिल रहा है. स्मार्टफोन शिपमेंट की वजह से सभी ब्रांड को इन्वेंट्री इश्यू का सामना करना पड़ रहा हैं. जून के अंत में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 हफ्ते की इन्वेंट्री थी, जो कि नॉर्मल इन्वेंट्री साइज से डबल है. बता दें, ऐपल के शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले 63 फीसद का इजाफा देखने को मिला है.
Twitter Vs Elon Musk: टेस्ला के CEO ने कहा, ट्विटर को छोड़ रहे हैं यूजर्स