Infinix Hot 12 PRO First Sale: इंफिनिक्स के नए स्मार्टफोन Infinix Smart 6 Plus की सेल हाल ही में शुरू हुई थी और अब कंपनी के एक और नए लॉन्च हुए फोन Infinix Hot 12 PRO की भी सेल शुरू हो चुकी है. इंफिनिक्स अपने इस फोन को Pro Multitasker बता रही है. इंफीनिक्स के Infinix Hot 12 PRO फोन में 50 MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप फ़्लैश के साथ मिलता है. फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है. आइए इस फोन के अन्य फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Infinix Hot 12 PRO के फीचर्स



  • Infinix Hot 12 PRO की 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा फोन में 180 HZ का टच सैम्पलिंग रेट भी है.

  • Infinix Hot 12 PRO फोन में Unisoc T616 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है.

  • इंफीनिक्स ने Infinix Hot 12 PRO को लेटेस्ट Android 12 ओएस के साथ ही लॉन्च किया है.

  • रैम और मेमोरी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के 2 मॉडल निकाले हैं, जिनमें 6 GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के नाम आते हैं. इसके अलावा 6 GB वाले मॉडल में 3 GB की वर्चुअल रैम और 8 GB वाले मॉडल में 5 GB की वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है.

  • Infinix Hot 12 PRO फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है. इसके लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है.

  • इंफीनिक्स के Infinix Hot 12 PRO फोन में 50 MP का डुअल बैक कैमरा सेटअप फ़्लैश के साथ मिलता है. फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है.

  • Infinix Hot 12 PRO फोन Electric Blue, Racing Black, Lightsaber Green और Halo White कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

  • Infinix Hot 12 PRO फोन में DTS Surround Sound, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


Infinix Hot 12 PRO की कीमत और ऑफर


Infinix Hot 12 PRO के 6 GB रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है और 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. यह फोन अपनी पहली सेल में फोन बैंक के ऑफर के साथ आ रहा है. ICICI और कोटेक बैंक के ग्राहकों को इस फोन पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे 6 GB रैम वाला फोन 9,999 रुपये और 8 GB रैम वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल सकता है.


India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा