Infinix Laptop Launched in India: इंफिनिक्स ने इंडिया में अपना नया लैपटॉप Infinix InBook X2 Plus बाजार में पेश कर दिया है. इंफिनिक्स ने इस लैपटॉप के साथ Infinix 43Y1 स्मार्ट टीवी (Smart TV) भी लॉन्च किया है. इंफिनिक्स का यह नया InBook X2 Plus लैपटॉप काफी हल्का और पतला (Slim) है और इसमें 11th Gen इंटेल कोर प्रोसेसर (Core Processor) दिया गया है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की Full HD+ IPC डिस्प्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें फुल एचडी वेबकैम (Full HD Webcam) भी मौजूद है. आइए इंफिनिक्स के इस स्लिम लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.


Infinix InBook X2 Plus की स्पेसिफिकेशन की जानकारी


इंफिनिक्स के इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस (Full HD+ IPS) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. साथ ही इसमें ब्राइटनेस (Brightness) 300 निट्स है. अगर बात करें इस लैपटॉप के स्टोरेज की तो बता दें कि इसमें 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर (Processor) के साथ Windows 11 Home और 16 GB तक LPDDR4x RAM के साथ 512 GB तक की SSD स्टोरेज (Storage) मौजूद है.


Infinix InBook X2 Plus में फुल एचडी कैमरा (Full HD Camera) और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट (Dual LED Flash Light) दिया गया है, साथ ही इसमें बैकलाइट (Backlight) Xstrike की बोर्ड भी है. इस लैपटॉप में थिन बेजल भी मौजूद है. इसके अतिरिक्त इस लैपटॉप में डुअल माइक्रोफोन (Dual Microphone) है और 1.5W का डुअल स्पीकर सेटअप (Dual Speaker Setup) भी दिया गया है. 


Infinix के इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी (Battery) है, जिसके लिए कंपनी ने 10 घंटे के चलने वाले बैकअप का दावा किया है. इसमें 65W USB टाईप-सी फास्ट चार्जिंग (Type C Fast Charging) सपोर्ट दिया गया हैै और साथ ही इसमें Wi-Fi 5 और ब्लूटूथ v5.1 भी उपलब्ध है. लैपटॉप की बॉडी एल्यूमीनियम एलॉ. (Aluminium Alloy) से बनी हुई है जो कि 1.49mm पतला है और इसका वजन (Weight) भी ज्यादा नहीं है, यह केवल 1.58 किलोग्राम का है. 


Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप की कीमत


Infinix का इस लैपटॉप की शुरुआती प्राइस 32,990 रुपये है l, जो कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्टेड है. इस लैपटॉप को 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, 16 GB रैम (RAM) और 512 GB स्टोरेज (Storage) के साथ लेने पर यह 52,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. साथ ही बता दें की Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप को Intel Core i3, Core i5 या Core i7 प्रोसेसर (Processor) के साथ भी परचेज किया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें


UPI और RuPay ने विदेश से मिलाया हाथ, भारत से लेकर लंदन तक चुटकियों में कर पाएंगे पेमेंट