Infinix Smart 6 HD जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी HD डिस्प्ले और बड़ी बैटरी
Infinix Smart 6 HD में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मिल सकता है.
Infinix Smart 6 HD Coming Soon: इंफिनिक्स (Infinix) ने हाल ही में अपने स्मार्ट लाइनअप में Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. कंपनी अब भारतीय मार्केट में Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें एचडी+ डिस्प्ले और आधुनिक डिजाइन दिया गया. कई मीडिया रिपोर्ट में Infinix Smart 6 HD के जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने की जानकारी दी गई है. हालांकि अब तक फोन के रिलीज की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही फोन के लॉन्च की उम्मीद की जा रही हैं.
कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी दे दी है. इसे भारत में तीन कलर ऑप्शन फोर्स ब्लैक, एक्वा स्काई और ओरिजिन ब्लू में पेश किया जाएगा. इस फोन के कुछ हाइलाइट्स फीचर्स के अलावा बाकी सारी जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इसमें 6.6-इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि हो चुकी है. बता दें कि इस डिवाइस को कुछ महीने पहले बांग्लादेश में पेश किया गया था. इसलिए उम्मीद है कि Infinix Smart 6 HD के भारतीय मॉडल में भी वैश्विक मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस दिए जाएंगे. इसी आधार पर हम यहां आपको इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस बता रहे हैं.
Infinix Smart 6 HD के संभावित स्पेसिफिकेशंस
- Infinix Smart 6 HD को 6.6-इंच IPS डिस्प्ले और HD+ (720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
- Infinix Smart 6 HD में पीछे की तरफ 8MP मुख्य लेंस और AI लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो सामने की तरफ इसमें 5MP का कैमरा मिल सकता है.
- Infinix Smart 6 HD में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मिल सकता है.
- Infinix Smart 6 HD में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- Infinix Smart 6 HD में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और DTS ऑडियो सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
- Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करने वाला हो सकता है.
Twitter ने लॉन्च किया Location Spotlight फीचर, बिजनेस करने वालों के लिए है तोहफा
Comparison: OnePlus 10T और iQoo 9T में आपके लिए कौनसा है बेहतरीन? जानिए