Pebble Smartwatch: स्मार्टवॉच बनाने वाली कम्पनी Pebble ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच Pebble Orion और  Pebble Spectra को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के सपोर्ट के साथ आती हैं, इनमें एआई-इनेबल्ड वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. Pebble Orion में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और Pebble Spectra में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. दोनों ही वॉच में एक्टिविटी ट्रैकर जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटर की सुविधा दी गई है. दोनों ही वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली हुई है. आइए Pebble Orion और Pebble Spectra के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Pebble Orion के Specifications



  • Pebble Orion स्मार्टवॉच में 1.81 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो (240x286 पिक्सल) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.

  • Pebble Orion स्क्वायर डायल जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है, इसमें ऑटो स्पीकर क्लिनर फीचर दिया गया है.

  • Pebble Orion वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

  • कनेक्टिविटी की बात करें तो Pebble Orion वॉच में ब्लूटूथ v5.1, इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर की सुविधा दी गई हैं.

  • Pebble Orion वॉच में एक्टिविटी ट्रैकर जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर के साथ इनबिल्ट गेम और एआई वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है.

  • Pebble Orion स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है.

  • वॉटर और डस्ट असिस्टेंट के लिए Pebble Orion वॉच को IP67 की रेटिंग मिली हुई है. 


Pebble Spectra के Specifications



  • Pebble Spectra स्मार्टवॉच में 1.36 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो (390x390 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है.

  • Pebble Spectra जिंक एलॉय बॉडी के साथ आती है.

  • Pebble Spectra में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ल , ब्लूटूथ v5.1 और एआई इनेवल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है.

  • Pebble Spectra में भी 100 से ज्यादा वॉच फेसेस (Watch Faces) और 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.

  • Pebble Spectra वॉच में SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर,स्लीप मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, कैमरा कंट्रोल, वैदर अपडेट के साथ इनबिल्ट गेम का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • Pebble Spectra में 300mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 30 दिन तक चलाया जा सकता है.


Pebble Orion और Pebble Spectra की कीमत


Pebble Orion और Pebble Spectra स्मार्टवॉच को भारत में चार कलर ऑप्शन और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है. Pebble Orion की कीमत 3,499 रुपये और Pebble Spectra की कीमत 5,499 रुपये है. इन दोनो वॉचेस को प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.


Redmi 11 Prime 5G जल्द होगा लॉन्च, सामने आए लीक फीचर्स