Infinix SMART 6 Plus Lauch Details: Infinix ने हाल ही में नई स्मार्ट टीवी Infinix 32 Y1 HD को भारत में लॉन्च किया है. अब खबर मिल रही है कि कंपनी भारतीय बाज़ार में जल्द ही सबसे सस्ता 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन लेकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस दमदार स्मार्टफोन का नाम Infinix SMART 6 Plus होगा. Infinix Smart 6 Plus को इसी साल मार्च में नाइजीरिया में लॉन्च हुआ है.


खासियत यह रहेगी कि यह फोन अब तक का सबसे सस्ता फोन होगा. Infinix SMART 6 Plus में 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि इस सेगमेंट में पहली बार होगा. आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.


Infinix SMART 6 Plus के संभावित Specifications



  • Infinix Smart 6 Plus के साथ मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर मिल सकता है.

  • Infinix SMART 6 Plus को 6gb रैम के साथ 64gb स्टोरेज में पेश किया जा सकता है.

  • Infinix SMART 6 Plus में 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है,

  • इनफिनिक्स के इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा.

  • फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 

  • Infinix Smart 6 Plus में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है.

  • फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.


Infinix SMART 6 Plus की संभावित कीमत


मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, Infinix SMART 6 Plus की कीमत 8,500 रुपये से भी कम होने वाली है. इसके अलावा, Infinix SMART 6 Plus को तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा, इसमें सी ब्लू, मिरेकल ब्लैक और क्रिस्टल वॉयलेट कलर शामिल है.


Google Jobs: मेटा के बाद अब गूगल ने भर्ती में कमी का किया फैसला, जानें वजह