Infinix Zero Ultra 5G और Moto Edge Ultra 30 में मिला 200MP कैमरा, धुआंधार पिक्चर के लिए दोनों ही हैं जबरदस्त
Infinix के Zero Ultra 5G और मोटोरोला के Motorola Edge Ultra 30 में 200MP का कैमरा दिया गया है. आइए दोनों के स्पेसिफिकेशंस पर नज़र डालते हैं.
Infinix Zero Ultra 5G and Motorola Edge Ultra 30 : Infinix द्वारा अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G को लॉन्च (Launch) कर दिया गया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को दुनियाभर में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 200 MP का प्राइमरी कैमरा और 180W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) दिया जायेगा. इससे पहले Motorola edge 30 ultra में 200 MP का कैमरा सेटअप (Camera Setup) दिया गया है. आइए जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स और कई डिटेल के बारे में...
Infinix Zero Ultra 5G के कैमरा की जानकारी
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मेन कैमरा (Main Camera) 200 मेगापिक्सल का दिया गया है और साथ ही इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) मिलता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा (Macro Camera) भी दिया गया है.
Infinix Zero Ultra 5G के डिस्प्ले की जानकारी
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 2400 x 1800 पिक्सल होगी. साथ ही इस फोन के डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. अब बात करते हैं फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस की जो की 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (Brightness) के सपोर्ट के साथ आता है.
Infinix Zero Ultra 5G की बैटरी और परफॉर्मेंस की जानकारी
Infinix Zero Ultra 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 180W का थंडर चार्ज (Thunder Charge) फीचर जोड़ा गया है. यही वजह है कि कंपनी दावा कर रही है कि इस स्मार्टफोन में 12 मिनट में 0 से फुल चार्ज होने की क्षमता है. अब बात करते हैं इस फोन की परफॉर्मेंस की तो आपको बता दें कि इस फोन में MediaTek Dimensity 920 6nm प्रोसेसर दिया गया है और इस स्मार्टफोन में 8GB RAM है और साथ ही इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट (Internal Storage Support) 256GB तक दिया गया है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 के सिस्टम पर काम करता है.
Infinix Zero Ultra 5G की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के प्राइस 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $520 है जो की इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग 42,400 रुपये है. बता दें की इस फोन के प्राइस और इसकी उपलब्धता एरिया तो एरिया डिपेंड करेगा. फिलहाल भारत में यह फोन उपलब्ध होगा या नहीं इसकी जानकारी कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है.
Motorola Edge Ultra 30 के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge Ultra 30 में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करती है. फोन में 12GB तक की LPDDR 5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है. इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया जा रहा है.
Motorola Edge Ultra 30 कैमरा
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलते हैं. इनमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन में दिए गए 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा की खास बात यह है कि यह (OIS) ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
Motorola Edge Ultra 30 बैटरी
इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की खास बात है कि इसमें 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. Motorola Edge Ultra 30 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
Spam and Fraud Calls : फर्जी कॉल्स पर लगेगी अब लगाम, अपराधी पाए जाने पर हो सकती है जेल