Infinix Zero 5G 2023 : भारत में जल्द आ सकता है इनफिनिक्स जीरो 5G 2023, जाने इसमें क्या कुछ होगा खास और किससे करेगा मुकाबला
Infinix Zero 5G Smartphone: भारत में इस मोबाइल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अन्य देशों में जहां यह उपलब्ध है. वहां इसकी कीमत 239 डॉलर (लगभग 19,400 रुपये) है.
Infinix Zero 5G 2023 vs Poco X4 Pro 5G: Infinix Zero 5G मोबाइल फोन को इसी साल लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसके अपग्रेड वर्जन इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 को भी लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोसेसर, होल-पंच कटआउट और IPS LCD स्क्रीन मिलती है. आइये आपको इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स और Poco X4 Pro 5G के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे इसका मुकाबला होगा.
इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 कीमत
अभी भारत सहित कुछ और बाजारों के लिए इस मोबाइल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अन्य देशों में जहां यह उपलब्ध है. वहां इसकी कीमत 239 डॉलर (लगभग 19,400 रुपये) है.
इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 स्पेसिफिकेशंस
ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 के साथ, ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जाते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. जिसमें ड्यूल-फ्रंट फल्ैश मिलता है. इस फोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ दिया जाता है.
इसके अलावा इस मोबाइल में 6.78 इंच FullHD+ IPS LTPS (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, दी जाती है. ग्राफिक्स के लिए मीडियाटेक डाइमेंससिटी 1080 5G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G68 MC4 GPU मिलता है, साथ ही फोन में 8 GB RAM दी गई है. इस स्मार्टफोन में 256 GB की इनबिल्ट स्टोरेज कैपेसिटी भी मिलती है. जिसे 256 GB तक एक्सपेंड किया सकता है.
इस मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, 5G, ब्लूटूथ, GPS, OTG, FM रेडियो, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इस हैंडसेट में ई-कंपास, गायरोस्कोप, लाइट सेंसर, G-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
पोको एक्स4 pro 5G
इनफिनिक्स जीरो 5G 2023 को टक्कर देने के लिए Poco X4 Pro 5G मार्केट में पहले से उपलब्ध है. इस फोन में आपको 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी जाती है और इस मोबाइल की कीमत 15,999 रुपये है. हालांकि इस फोन को कुछ महीने पहले 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. वहीं इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 16,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 18,999 रुपये है.