Instagram Tips : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में होता है. इस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में कई कमाल के फीचर्स हैं. इसी कड़ी में एक फीचर है डार्क मोड, जिससे आप फोटो को और बेहतर तरीके से देख सकते हैं. साथ ही इससे बैटरी की भी खपत कम होती है. यह फीचर 2019 से इस ऐप में है, लेकिन हर यूजर इसके बारे में नहीं जानता. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम पर डार्क मोड को ऑन कर सकते हैं.
आईफोन (iPhone) में ऐसे यूज करें डार्क मोड
अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो आप सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करते हुए इंस्टाग्राम में आसानी से डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं.
- अब डिस्प्ले और ब्राइटनेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको डार्क मोड पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप इंस्टाग्राम ऐप को लॉन्च करें. आपको डार्क मोड ऑन दिखेगा.
एंड्रॉयड फोन में इस तरह ऑन करें डार्क मोड
अब अगर बात एंड्रॉयड फोन की करें तो इसमें भी इंस्टाग्राम पर डार्क मोड को ऑन करना काफी आसान है. आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इसे शुरू कर सकते हैं.
- अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाएं.
- अब डिस्प्ले वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर दें.
- यहां डार्क थीम टूगल पर क्लिक करके उसे एक्टिवेट कर दें.
- अब इंस्टाग्राम ऐप को लॉन्च करें. आपको डार्क मोड ऑन मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Amazon Deal: iPad Air खरीदने का मन है तो सेल में 20 हजार तक के डिस्काउंट का मौका मिस ना करें