Instagram New Feature: इंस्टाग्राम Reels के लिए जल्द लाएगा नया फीचर, अब किसी भी वीडियो से ऑडियो कर सकेंगे डाउनलोड
Instagram Update: इंस्टाग्राम (Instagram) अब रील्स यूजर्स को किसी भी वीडियो से ऑडियो डाउनलोड करने की सुविधा देने की तैयारी में है. इसकी टेस्टिंग चल रही है. आइए विस्तार से जानते हैं, क्या है ये फीचर.
Instagram New Feature: मेटा (Meta) अपने स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए शॉर्ट वीडियो ऐप्स को टक्कर देने के लिए इसमें लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने पिछले महीने कुछ नए फीचर्स को यूजर्स के लिए रिलीज किया था. अब चर्चा है कि कंपनी एक और खास फीचर पर काम कर रही है. इसे भी जल्द ही जारी किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अब रील्स को यूज करने वालों के लिए किसी भी वीडियो से ऑडियो डाउनलोड करने की सुविधा लाने की तैयारी में है. इसकी टेस्टिंग चल रही है. आइए विस्तार से जानते हैं, क्या है ये फीचर और कैसे करेगा काम.
ये है पूरा फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके तहत अब इंस्टाग्राम यूजर्स आसानी से इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए उस वीडियो पोस्ट के राइट साइड में ही इसका ऑप्शन मिल सकता है.
इतने लंबे वीडियो में ही मिलेगी सुविधा
एलेसेंड्रो पलूजी ने इस फीचर के बारे में बताया है कि अगर यूजर किसी वीडियो से ऑडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि वह वीडियो कम से कम 5 सेकेंड का हो. 5 सेकेंड और उससे ज्यादा समय अवधि वाले वीडियो पर ही आप इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Update: व्हाट्सऐप में आ रहा ये नया फीचर, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरिएंस