Instagram New Features: इंस्टाग्राम पर स्टोरीज वीडियो के लिए मिलेगा 60 सेकेंड का टाइम, कंपनी इस फीचर पर कर रही है टेस्टिंग
Instagram New Features: अब इंस्टाग्राम पर आप स्टोरीज के लिए भी 60 सेकेंड तक का वीडियो बना सकेंगे. सबसे खास बात ये होगी कि ये अलग-अलग सेगमेंट्स में नहीं टूटेगा.
Instagram New Features : इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. Meta के स्वामित्व वाली यह कंपनी जल्द ही यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आने वाली है. इसके तहत अब इंस्टाग्राम पर आप स्टोरीज के लिए भी 60 सेकेंड तक का वीडियो बना सकेंगे. सबसे खास बात ये होगी कि ये अलग-अलग सेगमेंट्स में नहीं टूटेगा. एक ही फ्रेम में आपको सारा वीडियो मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा फीचर और कब तक हो सकता है लॉन्च.
अभी चल रही है टेस्टिंग
सोशल मीडिया से जुड़े अपडेट को फॉलो करने वाले Matt Navarra (@MattNavarra) और Alessandro Paluzzi (@alex193a) ने ट्विटर पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इंस्टाग्राम पर जल्द ही स्टोरीज के लिए 60 सेकेंड तक का वीडियो बनाने का विकल्प मिलेगा. कंपनी इस पर टेस्टिंग कर रही है. हालांकि शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ iOS यूजर्स को ही मिलने की बात कही गई है. लेकिन जल्द इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि स्टोरीज के दौरान अब आपका वीडियो कई हिस्सों में टूटेगा नहीं. रिकॉर्डिंग टाइम ज्यादा मिलने की वजह से आप एक ही फ्रेम में अपनी स्टोरी को देख पाएंगे.
Instagram is rolling out its longer stories feature
— Matt Navarra (@MattNavarra) November 23, 2021
Videos of up to 60 seconds will no longer be broken up into segments
h/t @gyuval pic.twitter.com/coh8ZA4BQM
#Instagram is working on longer stories 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) October 19, 2021
ℹ️ Videos up to 60 seconds will no longer be broken up into segments. pic.twitter.com/FihDOTymEL
हर वीडियो रील्स कैटेगरी में
इसके अलावा इंस्टाग्राम को लेकर ये भी चर्चा है कि कंपनी जल्द ही आपके द्वारा डाले गए हर वीडियो को रील्स (Reels) कैटेगरी में ही जोड़ेगी, वीडियो का साइज बड़ा हो या टाइम. हर वीडियो को रील्स कैटेगरी में रखने की तैयारी कंपनी कर रही है. यही नहीं रील्स वीडियो के टाइम को भी बढ़ाने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में आ रहीं है. यानी इस फीचर के तहत आप रील्स के लिए 60 सेकेंड से भी लंबा वीडियो बना सकेंगे. अब लोगों को इन फीचर्स के जल्द लॉन्च होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
Airtel BLACK Launch: टेक्नोलॉजी के वो ट्रेंड जो हर किसी की जिंदगी को आसान बना रहे हैं