सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जैसे-जैसे यूजर्स बढ़ रहे हैं. वैसे-वैसे ही इसके फीचर्स में भी बढ़ोतरी हो रही है. अपने यूजर्स को अधिक से अधिक ऑप्शन देने के लिए कंपनी खुद को लगातार अपडेट कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ और नए फीचर्स जोड़े हैं. इनमें से कई काफी कमाल के हैं और इनका इस्तेमाल अलग ही सुविधा प्रदान करेगा. आइए एक-एक कर जानते हैं क्या हैं ये सभी विकल्प और कैसे करेंगे काम.
1. जल्दी पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन
इस फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पोस्ट को अपने दोस्तों संग एक क्लिक पर तेजी से शेयर कर पाएंगे. आप जब किसी पोस्ट या फीड पर कुछ देर के लिए प्रेस करेंगे तो शेयर का ऑप्शन आएगा. इस दौरान तुरंत आपको फेवरेट फ्रेंड्स यानी उन लोगों के नाम दिखने लगेंगे जिनसे आपने हाल फिलहाल में कन्वर्सेशन किया है.
2. अब मैसेजिंग भी आसान
इस फीचर में आपको अपने फीड को छोड़े बिना सीधे इनबॉक्स तक जाने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आप अपने दोस्तों को सीधे रिप्लाई भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस फीचर की मदद से आप आसानी मैसेजिंग वाले टैब को ओपेन कर सकते हैं.
3. मैसेजिंग में पोल ऑप्शन
कंपनी यूजर्स के लिए यह कमाल का फीचर भी लाई है. इसके तहत यूजर्स मैसेजिंग के दौरान पोल को भी शामिल कर सकते हैं. यह फीचर ग्रुप चैटिंग के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
4. चैट थीम
अभी जब आप इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हैं तो आपको यूजर्स के बैकग्राउंड का थीम कॉमन यानी ब्लैक एंड वाइट में नजर आता है, लेकिन इस फीचर के तहत आप अब चैट बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं.
5. साइलेंट का विकल्प
इंस्टाग्राम ने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए इस फीचर को जोड़ा है. इसके तहत @Silent फीचर इसमें शामिल हुआ है. यह फीचर आपको व्यस्त होने पर या देर रात सोने पर साउंड नोटिफिकेशन नहीं देता. इससे आप डिस्टर्ब होने से बच जाते हैं.
6. जल्द मिलेगा म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन
कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है, जिसे जल्द रिलीज करने की तैयारी है. इसके तहत आप 30 सेकेंड तक के छोटे म्यूजिक फाइल्स को शेयर कर सकेंगे. म्यूजिक चुनने के लिए ऐप्पल म्यूजि, ऐमेजॉन म्यूजिक और स्पोटिफाई का विकल्प आपको मिलेगा.
ये भी पढ़ें
OnePlus Nord CE 2 Lite जल्द हो सकता है लॉन्च, ऐसे जानकारी आई सामने!
वनप्लस ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे महंगा फोन, जानें इसके बारे में 11 बातें