Apple iOS 16 Release Date: IPhone 14 की लॉन्चिंग के बाद अब Apple ने iOS 16 के लॉन्च की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. आईफोन 8 और उसके बाद के मॉडलों के लिए iOS 16 अपडेट को 12 सितंबर से रिलीज किया जाएगा. बता दें कि iOS 16 एक स्थायी वर्जन है. इसका अपडेट पाने के लिए आपको बीटा वर्जन में एनरोल करने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में iOS 16 प्रीइंस्टॉल्ड होगा, जबकि iPhone 13 से iPhone 8 तक के पुराने मॉडल के लिए इसका अपडेट मिलेगा.
IOS 16 अपडेट, 12 सितंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसे 13 सितंबर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह iPhone 13 और पुराने मॉडल के लिए OTA अपडेट के रूप में आएगा. अगर आप iPhone 14 सीरीज के डिवाइस खरीद रहे हैं, तो आप इसे पहले से इंस्टॉल कर पाएंगे.
कौन से iPhone को सपोर्ट करेगा iOS 16
यदि आपके पास आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, आईफोन Xs, आईफोन Xs मैक्स, आईफोन XR, आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन SE 2nd Gen और आईफोन SE 3rd Gen है, तो आप iOS 16 का अपडेट पा सकते हैं.
इन iPhones को नहीं मिलेगा iOS 16
IOS 16 अपडेट आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन SE 1st Gen के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-