(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 13 Launch: Apple ने लॉन्च किया iPhone 13 Pro और Pro Max, जानें कितनी अलग है ये सीरीज
Apple iPhone 13 Event: एप्पल ने iPhone 13 सीरीज के चार मॉडल्स को लॉन्च किया है. इनमें iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Mini शामिल हैं.
Apple iPhone 13 Event: एप्पल इवेंट अब से कुछ देर पहले खत्म हो चुका है. एप्पल ने इस दौरान iPhone 13 सीरीज के चार मॉडल्स को लॉन्च किया है. इनमें iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Mini शामिल हैं.
iPhone 13 Pro की कीमत 1099 डॉलर से शुरू है. वहीं कंपनी ने बताया कि इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू की जाएगी. कंपनी के मुताबिक पिछली जेनेरेशन के मुकाबले इन चार नए मॉडल्स में ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी के बताया कि, iPhone 13 Pro को फुल चार्ज करके एक दिन चलाया जा सकता है.
iPhone 13 Pro की खासियत
कंपनी ने बताया कि iPhone 13 Pro के इस्तेमाल से प्रो ग्रेड वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. साथ ही iPhone 13 से मैक्रो फोटॉग्रफी भी की जा सकती है. इसमें तीन कैमरे हैं जिनमें एक मैक्रो, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. कंपनी ने बताया कि इस अलावा बाकि इफेक्ट सॉफ्टवेयर के जरिए क्रिएट किया जा सकेगा.
गेमिंग पर रहा खास फोक्स
वहीं, कंपनी ने इस बार गेमिंग पर भी खास फोकस किया है. डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक में कंपनी ने काफी बदलाव किया है. iPhone 13 Pro में प्रो मोशन डिस्प्ले दिया गया है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक iPhone 13 Pro में किसी भी स्मार्टफोन से ज्यादा फास्ट ग्राफिक्स दिए गए हैं. साथ ही iPhone 13 में तीन रियर कैमरे भी दिए हैं. कंपनी ने इसे अब तक का बेस्ट iPhone बताया है.
कैमरा
कंपनी ने इस बार कैमरे को लेकर कुछ नया किया है जो पहले की मॉडल्स में आपको नहीं देखने को मिलेगा. इस बार कैमरे में सिनेमैटिक मोड दिया गया है. वीडियो के दौरान सब्जेक्ट का फोकस चेंज किया जा सकता है और साथ ही डॉल्बी विजन में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.
यह भी पढ़ें.
5 Best laptops: बेहतरीन फीचर से लैस ये Laptop हैं बेस्ट, जानें कितनी हैं इनकी कीमत