iPhone 14: एपल ने 7 सितंबर को फार आउट इवेंट में आईफोन 14 समेत 4 आईफोन लॉन्च किए. कंपनी ने आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स का ऐलान किया था. इवेंट के दौरान एपल ने इन आईफोन में दो खास फीचर्स- 'क्रैश डिटेक्शन' और 'इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट' का ऐलान किया था. Apple को उम्मीद है कि आपको इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर दोनों फीचर्स मददगार साबित हो सकते हैं.


भारत के एपल यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल कंपनी का कहना है कि आप भारत में Emergency SOS via Satellite फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 


भारत में क्यों उपलब्ध नहीं है Emergency SOS via Satellite


भारत में 'इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट' को शुरू करने के लिए, एपल को देश में उपग्रह संचार (सैटकॉम) सेवा देने वाली कंपनी के साथ साझेदारी करने की आवश्यकता है. दूरसंचार ऑपरेटरों को सैटकॉम के साथ गठजोड़ करने की जरूरत है, जैसे कि अमेरिका में टी-मोबाइल ने स्पेसएक्स के साथ भागीदारी की है. इसलिए, अभी फिलहाल कोई भी भारत में 'Emergency SOS via Satellite' सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में हमें भारत में यह सुविधा मिल जाए.


किन देशों में काम नहीं करेगा 'इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट' फीचर


Apple का कहना है कि 'इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट' चीन, हांगकांग या मकाओ में खरीदे गए iPhone 14 मॉडल पर काम नहीं करेगा. हालांकि भारत इस सूची में नहीं है, यह सुविधा देश में खरीदे गए आईफोन 14 मॉडल पर उपलब्ध होगी, लेकिन एपल यूजर्स 'Emergency SOS via Satellite' का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि फीचर के लिए देश की किसी मोबाइल कंपनी को सैटेलाइल सर्विस देने वाली कंपनी के साथ टाइअप करना होगा.


भारत सरकार, आम जनता को सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देती है क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है. केवल रक्षा कर्मी, बचाव दल या अथॉराइज्ड कर्मी ही सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) से खास अनुमति/एनओसी की आवश्यकता होती है. इसलिए, इस बात की भी संभावना है कि Apple भारत में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर रीजनल लॉक लगा सकता है.  यह यूएई में बेचे जाने वाले आईफोन में फेसटाइम पर लॉक जैसा कुछ हो सकता है. 


ये भी पढ़ें-


iPhone 14 Satellite Feature: नेटवर्क न हो तो भी लग जाएगा इमरजेंसी कॉल, ये फीचर गजब है!


Apple New Products Delivery Date: जानें कब तक आपको मिलेंगे एपल के नए प्रोडक्ट्स, इन तारीखों का रखें ध्यान