10,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट में मिल रहा iPhone 14, यह प्लेटफार्म दे रहा ऑफर
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को 72,499 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर कीमत को और घटाकर 69,499 रुपये किया जा सकता है.
iPhone 14 Discount : एपल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए इस डिवाइस पर अब भारी छूट मिल रही है. ऑफिशियली आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये है. यह कीमत आईफोन 14 के बेस मॉडल 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए है. यहां बताए गए प्लेटफार्म पर एपल की तरफ से 79,900 रुपये में आने वाले आईफोन 14 पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 69,499 रुपये हो जाती है. फोन पर अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
iPhone 14 पर डिस्काउंट और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को 72,499 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. इसके अलावा, फोन पर 4000 रुपये की का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने के लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है. HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर कीमत को और घटाकर 69,499 रुपये किया जा सकता है. ऑफर यहां खत्म नहीं होते हैं. इसके साथ ही, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. एक्सचेंज ऑफर के बाद यूजर्स आईफोन मॉडल को 46499 रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं.
iPhone 14 के सभी मॉडल की कीमत
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 के 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 72,499 रुपये है. वहीं, 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 82,499 रुपये और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 1,02,499 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है. आपको आईफोन 14 के मॉडल पर डिस्काउंट सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही नहीं, बल्कि अमेजन पर भी मिल जाएगा. आप अमेजन को भी विजिट कर सकते हैं.
Poco X5 Pro पर ऑफर
पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 13 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी. कंपनी स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप मात्र 2,999 रुपये में पोको के बेस मॉडल को खरीद लेंगे. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको पूरा तभी मिलेगा जब आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होगा.
यह भी पढ़ें - पोको के लेटेस्ट फोन पर गजब का ऑफर, सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदें Poco X5 Pro 5G