Apple iPhone 14: पुराने आईफोन को iPhone 14 से कर रहे हैं एक्सचेंज तो सबसे पहले करें ये काम
Apple iPhone Launch: अगर आप अपने पुराने आईफोन को नए Apple iPhone 14 से एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
Apple iPhone Launch: एप्पल आज शाम को Apple iPhone 14 के साथ-साथ तीन नए आईफोन और अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है. अगर आप पहले से आईफोन यूजर हैं और अपने पुराने आईफोन को बेचकर नया आईफोन 14 लेना चाहते हैं या एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप अपना पुराना फोन बेच रहे हैं या एक्सचेंज कर रहे हैं तो सबसे पहले आपका क्या करना चाहिए. आप अपने पुराने आईफोन को बेचने या एक्सचेंज करने से पहले फोन में मौजूद अपना सारा डेटा डीलीट कर दें वर्ना आपको भारी नुकसान हो सकता है. पुराने आईफोन को फैक्ट्री रीसेट या उसका डाटा पूरी डिलीट करने के तरीके हम आपको बता रहे हैं.
दोस्तों अगर आप iPhone यूजर हैं और अपने पुराने iPhone को बेचने या एक्सचेंज करने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ अहम बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. जैसा कि आप जानते हैं कि यूजर्स के लिए अपनी प्राइवेसी को सिक्योर करना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपको अपने पुराने फोन को बदलने से पहले उसका डाटा अच्छी तरह से डीलीट करना होगा. ये बात बहुत कम एप्पल यूजर्स को मालूम है कि डिलीट होने के बाद भी iPhone में आपका डेटा सेव रहता है. ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए यूजर्स को iPhone को बेचने या एक्सचेंज करने से पहले अपना डेटा हमेशा के लिए डिलीट कर देना चाहिए.
जैसा कि हमने पहले बताया कि ज्यादातर यूजर्स को ये पता ही नहीं होता है, फोन के डेटा का बैकअप कैसे लेना है और कैसे पूरी तरह से डीलीट करना है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फोन से अपने निजी डेटा को पूरी तरह से हटा सकते हैं. आईफोन के डेटा को दो तरीकों से आसानी से हमेशा के लिए डीलीट किया जा सकता है.
कैसे करें iPhone से डेटा डिलीट
- अपना आईफोन ओपन करें
- सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद General Setion पर जाएं
- Transfer या फिर Reset iPhone पर क्लिक करें
- सारे कंटेंट और सेटिंग को डिलीट करने के लिए पासकोर्ड भरें
- स्क्रीन पर चेतावनी मैसेज दिखेगा
- कंफर्म करें
- Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें
- सभी कंटेंट और सेटिंग को डिलीट करने के लिए कंफर्म करें
- आपका iPhone डेटा पूरी तरह से डिलीट हो गया है
कैसे करें मैक (Mac) और कंप्यूटर की मदद से डेटा डिलीट
मैक (Mac) के लिए
- सबसे पहले मैकबुक को ओपन करें
- इसके बाद फाइंडर साइडबार पर क्लिक करें
- अपने आईफोन का मॉडल चुनें
- टॉप कॉर्नर पर 'General' ऑप्शन पर क्लिक करें
- 'Restore iPhone' पर क्लिक करें
Window के लिए
- सबसे पहले विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर को ओपन करें
- इसके बाद साइडबार पर क्लिक करें
- अपने आईफोन का मॉडल चुनें
- iTunes ऐप पर क्लिक करें
- iPhone पर क्लिक करें
- Summary पर क्लिक करें
- Restore iPhone पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
Apple iPhone 14 Launch Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें 'Apple Far Out' लाइव इवेंट