iPhone 14 Manufacturing: एपल (Apple) अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 को भारत में मैन्युफैक्चर की तैयारी कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत से की जाएगी. साथ ही भारत से ही पूरी दुनिया में इसकी शिपिंग भी होगी. यह भी कहा गया है कि भारत और चीन संयुक्त रूप से आईफोन को शिपमेंट करेंगे. अब तक भारत में केवल iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 का प्रोडक्शन ही होता रहा है. यह पहली बार होगा जब भारत में iPhone के हाई एंड फोन भी बनाए जाएंगे.
भारत और चीन साथ में करेंगे शिपिंग
सिक्योरिटी एनॉलिस्ट मिंग ची कुओ (Ming Chi Kuo) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि एपल चाइना के साथ-साथ भारत से भी आईफोन के हाई एंड लेटेस्ट फोन की शिपिंग शुरू कर सकता है. मिंग ची कुओ ने अपने लेटेस्ट सर्वे के आधार पर यह सूचना दी है. आपको बता दें कि अब तक भारत में केवल iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 का प्रोडक्शन ही हुआ करता था और ये सभी आईफोन चेन्नई (Chennai) के फॉक्सकॉन प्लांट में मैन्युफैक्चर होते हैं. एपल के लिए आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन पहली बार भारत और चीन दोनों से आईफोन iPhone 14 की शिपिंग शुरू कर सकती है.
iPhone 14 की कीमत होगी कम
एपल (Apple) की ओर से आने वाली नई आईफोन सीरीज को अगले महीने तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. iPhone 14 की कीमत को लेकर भी कई लीक्स सामने आए हैं. जाने-माने टेक रिपोर्टर Dan Ives ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया था कि iPhone 14 की कीमत आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले 100 डॉलर अधिक राखी जाएगी. इसके मुताबिक, iPhone 14 की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 71,232 रुपये) हो सकती है. यह फोन 6.1 इंच की स्क्रीन और 3279mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकता है. इसके अलावा iPhone 14 सीरीज को एपल का A15 बायोनिक प्रोसेसर मिल सकता है.
India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा