iPhone 14 Price, Feature: ऐपल (Apple) का एक बड़ा इवेंट इस साल सितंबर में आयोजित होने वाला है. इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, जिनमे iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत लीक हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत पिछले iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max से ज्यादा होंगी, और इसमें करीब 100 डॉलर यानी करीब 7,955.75 रुपये ज्यादा होने का अनुमान है.


iPhone 13 की कीमत


iPhone 13 Pro की मौजूदा कीमत 1,16,900 रुपये है. वहीं, iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,26,900 रुपये है.


iPhone 14 की संभावित कीमत


iPhone 14 Pro की अनुमानित कीमत 1,24,900 रुपये हो सकती है. वहीं, iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,34,900 रुपये हो सकती है. लीक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro की कीमत 999 डॉलर (79,492.83 रुपये) से शुरू होकर 1009 डॉलर (80,288.55 रुपये) तक जाएगी. जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (95,407.31 रुपये) होगी. कंपनी अपने iPhone 13 mini मॉडल को iPhone 14 Max वर्जन से रिप्लेस कर रही है. हालांकि इसकी कीमत पुराने iphone 13 mini से 300 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) ज्यादा हो सकती है.


iPhone 14 Series के Specifications 


iPhone 14 को 6.1 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि iPhone 14 Pro स्मार्टफोन 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है. वही iPhone 14 Max का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच होने का अनुमान है. iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन भी 6.7 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च होगा. iPhone 14 सीरीज़ के दोनों प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जिसमें 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा. iPhone 14 सीरीज 8K वीडियो को सपोर्ट करने वाली होगी. Apple iPhone 14 Pro मॉडल 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि, iPhone 13 मॉडल 128GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा.


Laptop Heating Problem: अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन