iPhone 15 सितंबर के बजाय अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च, यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
iPhone 15: एप्पल iPhone की नई सीरीज हर साल सितंबर में लॉन्च करता है. लेकिन इस बार लॉन्च में डिले हो सकता है.
iPhone 15 launch update: नथिंग फोन 2 लॉन्च होने के बाद अब सभी को एप्पल के iPhone 15 सीरीज का इंतजार है. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार iPhone 15 सितंबर के बजाय अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. हालांकि लॉन्च में डिले क्यों हो रहा है इसकी जानकारी सामने नहीं है लेकिन सप्लाई चेन को देखकर कहा यही जा रहा है कि इस बार iPhone 15 तय समय से कुछ टाइम बाद लॉन्च होगा. iPhone 15 सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल शामिल है. कुछ रिपोर्ट्स में लॉन्च डेट के डिले होने के पीछे डिस्प्ले इश्यू को बताया जा रहा है.
एप्पल ने iPhone 14 पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था.14 सीरीज के तहत भी कंपनी ने 4 मॉडल लॉन्च किए थे. हालांकि इस बार iPhone 15 कुछ बड़े बदलावों के साथ आने वाला है जिसमें सबसे बड़ा चेंज यूएसबी टाइप-सी चार्जर का रहने वाला है. साथ ही इस बार iPhone 15 के बेस मॉडल में भी 48MP का कैमरा और डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले मिलेगी जो अभी तक प्रो वैरिएंट तक सीमित थी.
स्पेक्स
iPhone 15 सीरीज में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही इसमें A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में ये कहा गया था कि इस बार iPhone 15 सीरीज 18% ज्यादा बैटरी कैपेसिटी के साथ लॉन्च हो सकती है. iPhone 15 की बैटरी 14 के मुकाबले 18% ज्यादा होगी और इसमें 3,877mAh की बैटरी मिलेगी. iPhone 15 Plus में 4,912mAh, iPhone 15 Pro में 3650 mAh और iPhone 15 Pro Max में 4,852mAh की बैटरी मिल सकती है. पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 में कंपनी ने 3,279mAh, iPhone 14 Plus में 4,325mAh, iPhone 14 Pro में 3,200mAh और iPhone 14 Pro Max में 4,323mAh की बैटरी दी थी.
आज से ट्रांसपेरेंट फोन की सेल शुरू
नथिंग फोन 2 की सेल आज से शुरू गई है. आप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा कंपनी नथिंग फोन 2 लेने वालों को सस्ते में Earsticks भी दे रही है,
यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी वॉच सीरीज में अब व्हाट्सऐप सहित ये सुविधाएं भी शुरू, इन मॉडल पर ले सकेंगे लुत्फ