iPhone 15 Series: आखिरकार आज लोगों का इंतजार खत्म हो गया है और आज से वह iPhone 15 सीरीज खरीद पाएंगे. नई सीरीज की पहली ऑफिशियल सेल आज 8 बजे से एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर पर शुरू हो रही है. हालांकि जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अमेजन से प्री-बुक किया है उन्हें डिलीवरी कल से मिलने लगेगी. भारत में iPhone 15 की शुरुआत 79,900 रुपये से है. नई सीरीज पर कंपनी ग्राहकों को डिस्काउंट भी दे रही है. अगर आप नई सीरीज ले रहे हैं तो इसपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट को मिस न करें.
एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
अगर आप iPhone 15 और 15 प्लस को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से ले रहे हैं तो कंपनी आपको ट्रेड-इन ऑफर दे रही है जिसके तहत आप पुराने फोन के बदले 2,000 रुपये से लेकर 67,800 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ट्रेड-इन वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
अमेजन से अगर आप फोन को खरीदते हैं तो iPhone 15 पर आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. इसी तरह क्रोमा पर बेस मॉडल पर 5,000 रुपये और प्रो मॉडल्स पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर भी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बैंक ऑफर्स के अलावा सभी जगह एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है. आप पुराने डिवाइस को देकर नए मॉडल पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
कीमत
एप्पल ने iPhone 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 15, 15 plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल है.
iPhone 15
- 128GB: 79,900 रुपये
- 256GB: 89,900 रुपये
- 512GB: 1,09,900 रुपये
iPhone 15 Plus
- 128GB: 89,900 रुपये
- 256GB: 99,900 रुपये
- 512GB: 1,19,900 रुपये
iPhone 15 Pro
- 128GB: 1,34,900 रुपये
- 256GB: 1,44,900 रुपये
- 512GB: 1,64,900 रुपये
- 1TB: 1,84,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max
- 256GB: 1,59,900 रुपये
- 512GB: 1,79,900 रुपये
- 1TB: 1,99,900 रुपये
इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आई है जिसमें बेस मॉडल में 48MP का कैमरा, डायनामिक आइलैंड फीचर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग, प्रो मॉडल्स में A17 चिपसेट, पेरिस्कोप लेंस आदि शामिल है.
यह भी पढ़ें:
OpenAI ने पेश किया नया Dall-E 3 AI टूल, जानिए ये आपके किस काम आएगा?