iPhone 17 Pro: एप्पल ने सितंबर में अपना लेटेस्ट फोन आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था. इसके बाद से ही कंपनी के नए मॉडल आईफोन 17 सीरीज की भी चर्चा शुरू हो गई है. लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो का डिजाइन काफी यूनिक होगा. वहीं ये डिवाइस पावरफुल प्रोसेसर के साथ एंट्री मार सकता है. माना जा रहा है कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज को कंपनी अगले साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है.
iPhone 17 Pro: डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro में एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एप्पल के डिजाइन में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग किया गया था. इस बदलाव के जरिए एप्पल iPhone 17 को हल्का और मजबूत बनाने का प्रयास कर सकता है.
चिपसेट और प्रोसेसर में मिलेगा अपग्रेड
iPhone 17 Pro में एप्पल A19 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है, जो TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित होगी. यह नया चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए जाना जाएगा. इसके साथ ही, इस सीरीज में 8GB या उससे अधिक रैम मिलने की संभावना है, जो इसे मल्टीटास्किंग के लिए और भी सक्षम बनाएगी.
कैमरा और स्टोरेज में बदलाव
लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के कैमरा मॉड्यूल को भी अपग्रेड किया जाएगा. इस बार प्रो मॉडल्स में रियर कैमरा 48MP से ज्यादा पिक्सल का हो सकता है. इसके अलावा, फ्रंट कैमरा 24MP का होगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और बेहतर बनाएगा. साथ ही, स्टोरेज विकल्प भी बढ़ाए जा सकते हैं.
iPhone 17 Pro में डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरा जैसे कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इन फीचर्स की पुष्टि एप्पल द्वारा लॉन्च के समय ही होगी.
यह भी पढ़ें:
Google Pixel 9 से कितना अलग होगा Google Pixel 9a? लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफेकशन और फीचर्स