iPhone 18 सीरीज की लॉन्चिंग में अभी एक साल से भी ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इससे जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं. इस सीरीज में आने वाले प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले और चिपसेट में कई अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद है. कैमरा के मामले में iPhone 18 Pro मॉडल खास रह सकते हैं और इनमें वेरिएबल अपर्चर दिया जा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं कि 2026 में लॉन्च होने वाली इस सीरीज को लेकर क्या-क्या जानकारी सामने आई है.


अंडर-स्क्रीन फेस आईडी मिलने की उम्मीद


iPhone 18 Pro मॉडल्स में अंडर-स्क्रीन फेस आईडी दी जा सकती है. पहले कहा जा रहा था कि आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल में यह फीचर दिया जा सकता है, लेकिन ताजा लीक्स के अनुसार, 2026 से पहले यह फीचर नहीं आएगा. इसका मतलब है कि iPhone 18 Pro मॉडल्स इस फीचर के साथ लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, डायनामिक आइलैंड को हटाने का कंपनी का कोई प्लान नहीं है. 


फोटोग्राफी के लिए मिलेगा वेरिएबल अपर्चर


iPhone 18 Pro में कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रो मॉडल में 48MP के फ्यूजन कैमरा को वेरिएबल अपर्चर के साथ लाया जा सकता है. अभी तक सभी आईफोन में फिक्स्ड अपर्चर मिलता है. वेरिएबल अपर्चर आने के बाद यूजर्स कैमरा को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि iPhone 18 Pro मॉडल के लिए ऐपल कैमरा सेंसर सैमसंग से लेगी.


 A20 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं Pro Models


ऐसे कयास हैं कि iPhone 18 Pro मॉडल्स ऐपल के A20 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं. इससे ऐपल इंटेलीजेंस कैपेबिलिटीज को बेहतर किया जा सकेगा. इसके अलावा इन मॉडल्स में ऐपल का इनहाउस C2 मॉडम दिया जा सकता है. कंपनी ने iPhone 16e में C1 दिया है. इसकी नेक्स्ट जनरेशन बेहतर स्पीड और पॉवर एफिशिएंससी देगी. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इन फीचर्स की पुष्टि नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें-


नए रंग में पेश हुआ Oppo Reno 13, आज से सेल शुरू, जानें कितनी है कीमत