iPhone खरीदने को लेकर हर किसी की अलग-अलग डिमांड और जरूरत होती है. iPhone को लेकर सबका माइंड सेट भी अलग होता है. कोई ब्रांड के फोन को कैमरे (Camera) की वजह से पसंद करता है तो कोई बिल्ड क्वालिटी (Build Quality) और डिजाइन की वजह से. आईफोन (iPhone) में खराबी बहुत कम आती है और स्ट्रॉन्ग होता है. एपल (Apple) खुद दावा भी करता है कि आईफोन स्ट्रॉन्ग शील्ड (iPhone Strong Shield) से बना फोन है जो जल्दी टूटता-फूटता या खराब नहीं होगा. हाल ही में घटी एक घटना यही उदाहरण पेश करती है कि iPhone कितना मजबूत और लॉन्ग लाइफ वाला होता है.


नदी से निकालने के बाद हो गया ऑन:


घटना UK की है जब वहां के एक व्यक्ति को 10 महीने पहले नदी में गिरा आईफोन (iPhone) मिला. हैरानी की बात तो ये है कि फोन न सिर्फ ऑन हो गया बल्कि चार्ज करने पर नॉर्मल आईफोन की तरह चार्ज भी होने लगा. यानि 10 महीने तक पानी के अंदर रहने के बाद भी फोन का कुछ नहीं बिगड़ा. वह बिल्कुल एक नए आईफोन की ही तरह काम कर रहा था. ये देखकर सभी हैरान रह गए.


अगस्त 2021 में गिरा था आईफोन


जून की शुरुआत में ब्रिटन मिगुएल पाचेको (Miguel Pacheco) को कैनोइंग करते समय एक आईफोन मिला जो पिछले साल अगस्त में किसी ने नदी में गिरा दिया था. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फोन ऑन होगा लेकिन हैरानी की बात थी कि वह काम कर रहा था.


साफ करने के बाद चार्ज भी होने लगा:


मिगुएल ने फोन की परफॉर्मेंस चेक करने के लिए सबसे पहले उसे सुखाने के लिए एक एयर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया और फिर चार्ज किया तो स्मार्टफोन ने चार्ज करना शुरू कर दिया. मिगुएल को पता चला कि डिवाइस डेविस का था.


सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो:


मिगुएल ने फोन के मालिक को खोजने की उम्मीद में फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. फोन की फोटो को 4,000 से अधिक बार शेयर किए जाने के बाद डेविस के दोस्तों ने iPhone को पहचान लिया. नतीजा यह हुआ कि 10 महीने से नदी में पड़ा फोन अपने मालिक के पास वापस आ गया.


मिगुएल के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से साफ पता चल रहा था कि यह iPhone XR है. यह IP67 रेटिंग के साथ आता है, जो पानी की गहराई को भी झेल लेता है, इसलिए इस मामले को एक बड़ी सफलता कहा जा सकता है.